Women’s Asia Cup 2022:  महिला एशिया कप (Women’s Asia Cup 2022) में भारतीय टीम ने सेमीफाइनल मैच जीतकर फाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है. फाइनल मैच 15 अक्टूबर को खेला जाएगा. सेमीफाइनल में महिला भारतीय टीम ने थाईलैंड को 74 रनों से शिकस्त दी. मैच जीतने के बाद महिला भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि रन बनाना इतना आसान नहीं था.


विपक्षी ने अच्छी कराई गेंदबाज़ी


कप्तान हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हमनें बहुत अच्छी बल्लेबाज़ी की. लेकिन थाईलैंड ने अच्छी गेंदबाज़ी की, वो हमें आसानी से रन नहीं बनाने दे रहे थे. हमें बहुत कड़ी मेहनत करनी पड़ी. मेरे और जेमिमा के बीच जो पार्टनरशिप हुई, उसने हमें बोर्ड पर रन लगाने में काफी मदद की. जब आप ज़्यादा नहीं खेल रहे होते हो तो आपको आत्मविश्वास हासिल करने के लिए रन चाहिए होते हैं.”


उन्होंने भारतीय टीम की गेंदबाज़ दीप्ति की तारीफ की. गेंदबाज़ी को लेकर बात करते हुए उन्होंने कहा, “वह (दाप्ति) एक ऐसी गेंदबाज़ है, जो हर स्टेज पर गेंदबाज़ी करने के लिए तैयार रहती है. टीम में ऐसी गेंदबाज़ का होना हमेशा आत्मविश्वास देता है. जब आप बोर्ड पर 150 के करीब रन लगा रहे तो ये आपको आत्मविश्वास देता है. फाइनल में जो भी पहुंचेगा, हम उसके लिए प्लान बनाएंगे.”


क्या रहा मैच का हाल


मैच में थाईलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया. भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 148 रन बोर्ड पर लगाए. भारतीय टीम की तरफ से शेफाली वर्मा 28 गेंदों में 42 और कप्तान हरमनप्रीत कौर 30 गेंदों में 36 सर्वाधिक रन बनाए. रनों का पीछा करने उतरी महिला थाईलैंड टीम 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 74 रन ही बना सकी. इस मैच में दीप्ति शर्मा ने 3, राजेश्वरी गायकवाड ने 2 विकेच झटके. वहीं, स्नेहा राणा, रेणुका सिंह और शेफाली वर्मा ने 1-1-1 विकेट अपने नाम किए.   


ये भी पढ़ें.....


T20 ने किया ऐसा कमाल, 250 करोड़ फैंस के साथ क्रिकेट बन गया नंबर दो का सबसे पसंदीदा गेम, जानिए कैसे हुआ बदलाव


Women's Asia Cup T20 2022: भारत ने थाईलैंड को हराकर फाइनल में बनाई जगह, 74 रनों से जीता सेमीफाइनल मैच