Steve Smith Will Play For Sussex: स्टीव स्मिथ ने आईपीएल से बाहर होने के बाद बड़ा फैसला लिया है. इस साल वह इंग्लिश काउंटी में खेलते नजर आएंगे. इसके लिए उन्होंने इंग्लिश कांउटी के क्लब ससेक्स के साथ शॉर्ट टर्म डील की है. वह इंश्योरेंस काउंटी चैंपियनशिप में ससेक्स के लिए तीन मैच खेलेगें. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ भारत के चेतेश्वर पुजारा और पाकिस्तान के शादाब खान के साथ मिलकर अपने क्लब के लिए धमाल मचाएंगे. इंग्लिश काउंटी क्लब ससेक्स ने खुद स्मिथ के खेलने की पुष्टि की है. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने इस साल आईपीएल 2023 के लिए अपना रजिस्ट्रेशन नहीं कराया था.

  


इन मैचों में खेलेंगे स्मिथ


इंग्लिश काउंटी 2023 में स्टीव स्मिथ वॉरसेस्टरशायर (4 मई), लीस्टरशायर (11 मई) और ग्लोमोर्गन के खिलाफ (18 मई) को मुकाबले खेलेंगे. इस दौरान ग्लोमोर्गन के खिलाफ मैच में वह अपने हमवतन मार्नस लाबुशेन के विरुद्ध खेलेंगे. लाबुशेन इंग्लिश काउंटी क्बल ग्लोमोर्गन का हिस्सा हैं. साल 2010 में टेस्ट डेब्यू करने वाले स्मिथ 2015 में ऑस्ट्रेलिया के 45वें टेस्ट कप्तान बने थे. तब उन्हें माइकल क्लार्क की कंगारू टीम का कप्तान बनाया गया था.



शानदार फॉर्म में हें स्मिथ 


मौजूदा समय में स्टीव स्मिथ शानदार फॉर्म में हैं. हाल में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली गई टेस्ट सीरीज में उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी की थी. इस दौरान उन्होंने वेस्टइंडीज खिलाफ पर्थ में नाबाद 200 रन की पारी खेली. जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ सिडनी टेस्ट में 104 रन बनाए. स्मिथ ने ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक 92 टेस्ट खेले है जिनमें वह 8647 रन बनाने में सफल रहे. टेस्ट में स्मिथ ने 30 शतक और 35 अर्धशतक लगाए हैं. क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट में उनका हाईएस्ट स्कोर 239 रन है.


यह भी पढ़ें: 


KL Rahul Wedding: साउथ इंडियन रीति-रिवाज से होगी राहुल-अथिया की शादी, संगीत सेरेमनी से लेकर मेहंदी नाइट तक यहां जानिए सबकुछ


Team India Captaincy: वर्ल्ड कप के बाद एक फॉर्मेट से संन्यास ले सकते हैं रोहित शर्मा, केएल राहुल-हार्दिक पांड्या को मिलेगी जिम्मेदारी!