India vs Australia 2nd Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच को भी सिर्फ तीनों के भीतर ही खत्म करने के साथ सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है. दिल्ली टेस्ट मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की दूसरी पारी को 113 रनों पर समेटने के बाद टीम इंडिया ने 115 के लक्ष्य को 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. कप्तान रोहित शर्मा ने जीत के बाद जडेजा और अश्विन की जोड़ी की गेंदबाजी को लेकर तारीफ की. वहीं उन्होंने विराट कोहली की बल्लेबाजी पर भी बयान दिया.


रोहित शर्मा ने मैच खत्म होने बाद कहा कि यह हमारे लिए काफी शानदार नतीजा है. जिस तरह से कल का दिन समाप्त हुआ था उसके बाद ऐसा प्रदर्शन काफी सराहनीय है. भले ही हम पहली पारी के स्कोर से 1 रन पीछे रह गए थे लेकिन हमें इस पिच पर आखिरी में बल्लेबाजी करनी थी. मुझे लगता है कि गेंदबाजों ने अपना शानदार प्रदर्शन किया. सिर्फ एक सत्र के अंदर 9 विकेट हासिल करना बेहद शानदार है और इसके बाद बल्ले से हमने काफी बेहतर तरीके से इस मैच का अंत किया.


अपने बयान में रोहित ने आगे कहा कि ऐसे पिच पर बल्लेबाजी करने के लिए आपको कुछ अलग तरह से सोचना पड़ता है. हम इसके लिए तैयार थे और हमने अपने शॉट्स उसी अनुसार खेले. हम बिल्कुल भी परेशान होने वाली स्थिति में नहीं आना चाहते थे और लगातार सही जगह पर गेंदबाजी करने का प्रयास कर रहे थे. हम बल्लेबाज के गलती करने का बस इंतजार कर रहे थे और वैसा ही हुआ. जब भी हम ऐसे मौसम में खेलते हैं तो पिच पर शुरुआती समय में कुछ ना कुछ गेंदबाजों के लिए जरूर होता है. हमने जो चीज नोटिस की वह यह कि पहले सत्र में बल्लेबाजी थोड़ा मुश्किल जरूर है लेकिन बाकी के 2 सत्रों में यह काफी धीमी विकेट हो जाती है.


वहीं रोहित ने कोहली और जडेजा की साझेदारी पर भी बोलते हुए कहा कि मुझे लगता है कि हमारी पहली पारी के दौरान जडेजा और विराट के बीच में हुई साझेदारी से हमें इस मैच में वापसी करने का मौका मिला और उसके बाद अक्षर और अश्विन ने जिस तरह की बल्लेबाजी की उसने हमें पूरी तरह से वापस ला दिया. मुझे लगता है यह हमारे लिए इस सीरीज में अभी तक सबसे ज्यादा सकारात्मक पहलू रहा है. जडेजा और अश्विन का ऐसे हालात में गेंदबाजी करने में काफी माहिर हैं और उनका सामना करना बिल्कुल भी आसान काम नहीं है.


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की तरफ भारतीय टीम ने बढ़ाए कदम


इस टेस्ट सीरीज के शुरू होने से पहले भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी जगह को पक्की करने के लिए कम से कम 3 मैचों में जीत हासिल करना जरूरी था. सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट मैचों में जीत हासिल करने के बाद अब टीम इंडिया ने फाइनल के लिए भी अपनी जगह लगभग पक्का कर लिया है. वहीं कंगारू टीम यदि इस टेस्ट सीरीज के बाकी बचे 2 मैचों में से 1 में जीत हासिल नहीं कर पाती है तो उसके लिए फाइनल में जगह बनाना मुश्किल हो सकता है जिसके लिए न्यूजीलैंड और श्रीलंका के बीच होने वाली टेस्ट सीरीज के परिणाम का उसे इंतजार करना पड़ेगा.


यह भी पढ़े...


IND vs AUS: टेस्ट करियर में पहली बार स्टंप आउट हुए विराट कोहली, ऐसा रहा है सचिन-द्रविड़ का रिकॉर्ड