ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि जनवरी में टीम इंडिया के दौरे के दौरान वो टीम के साथ नहीं होंगे क्योंकि वो लगातार कोचिंग दे रहे हैं और अब वो थोड़ा आराम कर अपनी बैटरी चार्ज करना चाहते हैं. फिलहाल ऑस्ट्रेलियाई टीम न्यूजीलैंड के साथ मैच खेल रही है. भारतीय टीम से वनडे सीरीज खेलने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का दौरा करना है.


लैंगर ने कहा कि वो टीम इंडिया के दौरे के दौरान कोचिंग की जिम्मेदारी एंड्र्यू मैकडोनाल्ड को देंगे.
जस्टिन लैंगर 49 साल के हैं और घर पर कुछ समय के लिए आराम करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि वो सभी अपने स्टाफ के सदस्यों को कहना चाहते हैं कि वो अपना ख्याल रखें और समय समय पर अपनी बैटरी चार्ज करते रहे. वहीं वो अपने परिवार के साथ भी ज्यादा समय बिताए.

इससे पहले मुझे ये मौका मिला था जब वेस्टइंडीज दौरे के दौरान डैरन लेहमन को शॉर्ट ब्रेक लेना था. ऐसे में एंड्र्यू और ग्रीम हिक के पास दूसरे खिलाड़ियों के साथ काम करने का शानदार मौका है.

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया टीम ने दौरे के लिए अपनी टीम का एलान कर दिया जहां मार्नस लाबुशाने को वनडे टीम में शामिल कर लिया गया है. वो टेस्ट में नंबर 3 पर शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं. वहीं क्विंसलैंड की तरफ से खेलते हुए उन्होंने वनडे में भी कमाल किया था. 14 जनवरी से 19 जनवरी तक 3 वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी.