नई दिल्ली: श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 53 रन और पारी से जीत दर्ज कर टीम इंडिया 0-2 से सीरीज अपने नाम कर लिया. श्रीलंका को उसके घर में पारी से हरा पाना किसी भी टीम के लिए कभी भी आसान नहीं रहा है, लेकिन विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने यह कारनामा कर दिया.
यह बीते 17 साल में पहली बार श्रीलंका की घर में पारी की हार है. श्रीलंका को इससे पहले 21 जून, 2000 को गॉल में पाकिस्तान ने एक पारी और 163 रनों से हराया था. इसके बाद अब भारत ने यह कमाल किया है.
श्रीलंका को हालांकि, कुल सात बार एक पारी के अंतर से हार मिली है, जिसमें तीन बार पाकिस्तान और एक-एक बार साउथ अफ्रीका, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और भारत ने यह कारनामा किया है. 2000 के बाद पहली बार श्रीलंका को किसी टीम ने एक पारी से हराया है.
इससे पहले भारत ने गॉल में खेले गए पहले टेस्ट मैच में श्रीलंका को 304 रनों से हराया था, जो भारत की श्रीलंका पर उसके घरेलू मैदा पर रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है.