AUS vs SA: ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में कई बड़े कारनामे देखने को मिले. इसमें सबसे उपर डेविड वॉर्नर का दोहरा शतक रहा. उन्होंने अपने 100वें टेस्ट मैच में दोहरा शकत लगाया. वॉर्नर ऐसा करने वाले पहले ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ बने. इसके अलावा अफ्रीकी तेज़ गेंदबाज़ एनरिक नॉर्खिया शानदार लय में दिखे. उन्होंने अपनी शानदार गेंद से ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन को घायल किया. वहीं उन्होंने इस मैच में साल की सबसे तेज़ गेंद फेंकी. उनकी इस गेंद को डेविड वॉर्नर ने फेस किया. 


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


नॉर्खिया की इस तेज़-तर्रार गेंद का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि नॉर्किया राउंड द विकेट से आकर वॉर्नर को एकदम जड़ में गेंद फेंकते हैं, लेकिन वो इस गेंद को ब्लॉक कर लेते हैं. नॉर्किया ने पारी के 43वें ओवर में यह तेज़ गेंदें फेंकी. उनकी यह गेंद 155 किमी की रफ्तार से थी. फिर उन्होंने अपनी गेंद भी 155 की रफ्तार से फेंकी. 


इस ओवर में उन्होंने शुरू की पांच गेंदें 150 किमी के उपर की फेंकी. इसमें उन्होंने पहली गेंद 151, दूसरी गेंद 150, तीसरी गेंद 152, चौथी गेंद 155 और पांचवीं गेंद 155 की रफ्तार से फेंकी. नॉर्खिया अब तक एक विटेक लेने में भी कामयाब रहे. इसके अलावा उनकी इकॉनमी भी सबसे कम रही. 






 


अब तक ऐसा रहा मैच का हाल


इस मैच में दो दिन पूरे हो चुके हैं. दूसरे दिन तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 386 रन बोर्ड पर लगा लिए हैं. इन रनों के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 197 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. पहली पारी में अफ्रीकी गेंदबाज़ पूरी तरह से नाकाम दिखाई दिए हैं. नॉर्किया और मार्को जेनसन के अलावा सभी की इकॉनमी 4 के उपर रही है. 


ये भी पढ़ें...


AUS vs SA: बॉक्सिंग डे टेस्ट देखने पहुंचे ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीस, गिलक्रिस्ट के साथ कमेंट्री करते दिखे