अफगानिस्तान के लेग स्पनिर राशिद खान ने अपने नाम एक अनोखा रिकॉर्ड किया है. राशिद खान अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दुनिया के सबसे युवा कप्तान बन गए हैं. अफगानिस्तान का मुकाबला बांग्लादेश के साथ है. इस दौरान कप्तान राशिद खान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया है.


20 साल के राशिद खान को ऐसे वक्त में कप्तानी सौंपी गई है जब टीम को वर्ल्ड कप 2019 में करारी हार का सामना करना पड़ा था. वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन हैं. राशिद ने सबसे युवा कप्तान बनकर पिछले 15 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इससे पहले जिम्बाब्वे के विकेटकीपर टटेंडा ताएबू के नाम ये रिकॉर्ड था.

20 साल और 358 दिनों में ताएबू टेस्ट टीम की कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान थे उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ साल 2004 में कप्तानी की थी. उस दौरान उन्होंने 42 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा था जो पूर्व क्रिकेटर मनसूर अली खान पटौदी के नाम था.



साल 2018 में राशिद खान इंटरनेशल क्रिकेट में भी सबसे युवा कप्तान बन गए थे. उन्होंने वर्ल्ड कप क्वालिफायर में साल 2018 में स्कॉटैलंड मैच के दौरान कप्तान की थी.