AFG vs SL Asia Cup: एशिया कप में आज 18 सितंबर को अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच मैच खेला जा रहा है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. वहीं श्रीलंका की टीम पहले गेंदबाजी करने उतरेगी. अफगानिस्तान को अगर सुपर-4 में क्वालीफाई करना है तो आज के मुकाबले में श्रीलंका को हराना होगा.

Continues below advertisement

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन

सेदिकुल्लाह अटल, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, मोहम्मद नबी, दरविश रसूली, अजमतुल्लाह उमरजई, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), मुजीब उर रहमान, नूर अहमद और फजलहक फारूकी.

Continues below advertisement

श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन

पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कामिल मिशारा, कुसल परेरा, चैरिथ असलांका (कप्तान), दासुन शनाका, कामिंडु मेंडिस, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेललेज, दुष्मंथा चमीरा और नुवान तुषारा.

कहां देखें एशिया कप का लाइव मैच?

एशिया कप 2025 के सभी मैचों की स्ट्रीमिंग सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर हो रही है. इसके साथ ही ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव का सब्सक्रिप्शन लेकर ये मैच लाइव देखे जा सकते हैं.

सुपर-4 के लिए आज महामुकाबला

अफगानिस्तान और श्रीलंका के मैच के बाद सुपर-4 के लिए बाकी बची दो टीमें भी फाइनल हो जाएंगी. ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान ने सुपर-4 में जगह पक्की कर ली है. वहीं ग्रुप बी में बांग्लादेश, अफगानिस्तान और श्रीलंका के बीच टक्कर जारी है.

अफगानिस्तान की टीम अगर आज का मैच जीत जाती है, तब सुपर-4 के लिए इस टीम का नाम फाइनल हो जाएगा, क्योंकि ये टीम नेट रन रेट में श्रीलंका और बांग्लादेश से काफी आगे है.

  • अफगानिस्तान का 2 अंकों के साथ नेट रन रेट +2.150 है.
  • श्रीलंका का 2 मैच जीतकर 4 अंकों के साथ नेट रन रेट +1.546  है.
  • बांग्लादेश के पास ही 4 अंक हैं, लेकिन नेट रन रेट -0.270 है.

श्रीलंका की टीम अगर ये मैच हार भी जाती है, तब ये भी ये टीम सुपर-4 के लिए क्वालीफाई कर जाएगी, लेकिन श्रीलंका को हार का अंतर कम रखना होगा. वहीं बांग्लादेश इसके बाद एशिया कप से बाहर हो जाएगी. वहीं अफगानिस्तान के मैच हारने के बाद बांग्लादेश और श्रीलंका 4-4 अंकों के साथ सुपर-4 में पहुंच जाएंगे.

यह भी पढ़ें

WCPL Final 2025: श्रेयंका पाटिल ने खेली फाइनल में धमाकेदार पारी, बारबाडोस रॉयल्स को दिलाई खिताबी जीत