Sri Lanka vs Afghanistan 3rd T20: श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच बुधवार रात सांसें रोक देने वाला मैच हुआ. तीन मैचों की टी20 सीरीज के अंतिम मुकाबले में अफगानिस्तान ने श्रीलंका को 3 रनों से हरा दिया. अफगानिस्तान की इस जीत के हीरो रहे रहमानुल्लाह गुरबाज. गुरबाज ने 7 चौके और एक छक्के के साथ 43 गेंदों में 70 रनों की धमाकेदार पारी खेली. वहीं गेंदबाजी में नबी ने दो विकेट लेकर अहम योगदान दिया. 


तीसरे टी20 में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में पांच विकेट पर 209 रन बनाए थे. अफगानिस्तान के लिए गुरबाज (70) के अलावा हजरतुल्लाह जजई ने 22 गेंद में 45 और अजमतुल्लाह उमरजई ने 23 गेंद में 31 रनों की पारी खेली. इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका ने एक समय एक विकेट के नुकसान पर 113 रन बना लिए थे, लेकिन फिर अफगान स्पिनर्स ने मैच पर शिकंजा कसा और रन गति धीरी कर दी. हालांकि, अंतिम ओवरों में श्रीलंका के लिए कमिंडु मेंडिस ने नाबाद 65 रन बनाकर मैच लगभग पलट दिया था, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अफगानिस्तान के 209 के जवाब में श्रीलंकाई टीम 206 रन ही बना सकी. 


अब पहले बात करते हैं अफगानिस्तान की पारी की. टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और हजरतुल्लाह जजई ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 7.2 ओवर में 88 रन जोड़े. जजई 22 गेंद में 6 चौके और 2 छक्के के साथ 45 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद कप्तान इब्राहिम जादरान ज्यादा देर नहीं टिक सके. वह 9 गेंद में सिर्फ 10 रन ही बना सके. 


हालांकि, दूसरे छोर से गुरबाज ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा. गुरबाज 14वें ओवर में 141 के कुल स्कोर पर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और एक छक्के की सहायता से 43 गेंद में 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. वहीं अंत में मोहम्मद नबी 14 गेंद में 16 और मोहम्मद इशाक आठ गेंद में 16 रन बनाकर नाबाद लौटे. 


इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत भी अच्छी रही. कुसल मेंडिस और पथुम निसांका ने पहले विकेट के लिए 5.5 ओवर में 64 रन जोड़े. मेंडिस 13 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद कुसल परेरा शून्य और कप्तान वानिंदु हसारंगा 11 गेंद में 13 रन बनाकर सस्ते में आउट हो गए. हालांकि, निसांका एक छोर से रन बनाते रहे, लेकिन उनके पैर में दर्द उठा और फिर वह रिटार्यड हर्ट हो गए. निसांका ने 30 गेंद में 8 चौकों और दो छक्कों की बदौलत 60 रन बनाए. 


फिर सदीरा समराविक्रमा और कमिंडु मेंडिस ने मैच में दोबारा श्रीलंका की वापसी करा दी थी, लेकिन सदीरा 23 रनों पर अपना विकेट दे बैठे. इस बीच एंजेलो मैथ्यूज़ चार रन भी पवेलियन लौट गए. दसनु शनाका ने अंत में आठ गेंद में 13 रनों की पारी खेली, लेकिन श्रीलंकाई पारी के हीरो रहे कमिंडु मेंडिस. उन्होंने 39 गेंद में 7 चौके और 2 छक्के के साथ नाबाद 65 रन बनाए. हालांकि, वह टीम को जीत नहीं दिला सके.