SL vs AFG Innings Report: आज एशिया कप में श्रीलंका के सामने अफगानिस्तान की चुनौती है. दोनों टीमों के बीच मुकाबला लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 291 रन बनाए. इस तरह अफगानिस्तान के सामने मुकाबला जीतने के लिए 292 रनों का लक्ष्य है. श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाए. कुसल मेंडिस ने 84 गेंदों पर 92 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 3 छक्के जड़े. जबकि चरिथ असलंका ने 43 गेंदों पर 36 रन बनाए.


कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका ने संभाली पारी...


इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरूआत शानदार रही. श्रीलंका के ओपनर पथूम निसंका और दिमुथ करूणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 63 रन जोड़े. हालांकि, इसके बाद श्रीलंकाई टीम ने जल्दी-जल्दी विकेट गवांए. लेकिन कुसल मेंडिस और चरिथ असलंका ने शानदार पार्टनरशिप कर टीम को मुश्किल से निकाल लिया. श्रीलंका के बाकी बल्लेबाजों की बात करें तो सदीरा समरविक्रमा, धनंजय डी सिल्वा और दाशुन शनाका जल्दी पवैलियन लौट गए.


महीश तीक्ष्णा और दुनिथ वेल्लेगे ने आठवें विकेट के लिए 64 रनों की अहम पार्टनरशिप की. दरअसल, एक वक्त श्रीलंकाई टीम 227 रनों पर 7 विकेट गवांकर संघर्ष कर रही थी. लेकिन इसके बाद महीश तीक्ष्णा और दुनिथ वेल्लेगे ने शानदार पार्टनरशिप कर स्कोर 291 रनों तक पहुंचा दिया.


ऐसा रहा अफगानिस्तान के गेंदबाजों का हाल...


अफगानिस्तान के गेंदबाजों की बात करें तो गुलब्दीन नैब ने सबसे ज्यादा विकेट झटके. गुलब्दीन नैब ने 10 ओवर में 60 रन देकर 4 खिलाड़ियों को अपना शिकार बनाया. इसके अलावा राशिद खान ने 2 विकेट झटके. जबकि मुजीब उर रहमान को 1 कामयाबी मिली. गौरतलब है कि यह एशिया कप का आखिरी ग्रुप मैच है. इसके बाद 6 सितंबर से सुपर-4 राउंड के मुकाबले खेले जाएंगे. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 17 सितंबर को खेला जाएगा. वहीं, भारत के अलावा पाकिस्तानी टीम ग्रुप-ए से सुपर-4 राउंड के लिए क्वॉलीफाई कर चुकी है.


ये भी पढ़ें-


World Cup 2023: डी कॉक ने दिया दक्षिण अफ्रीका को झटका, वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह मिलते ही संन्यास का एलान किया


Asia Cup 2023: श्रीलंका से शिफ्ट नहीं किए जाएंगे एशिया कप के मैच, जय शाह ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को दिया सीधा जवाब