Underdog Teams Of T20 World Cup 2022: टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) करीब आता जा रहा है. फैंस एक बार फिर अपनी पसंदीदा टीमों को इस खिताब के लिए खेलते हुए देखने के लिए बेताब दिखाई दे रहे हैं. टी20 विश्व कप की शुरुआत 16 अक्टूबर से होगी. इस बार टी20 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें हिस्सा लेंगी, जिसमें से कुल 12 टीमें सुपर-12 में जाएंगी और उनके मैच 22 अक्टूबर से शुरु होंगे. फिलहाल 8 टीमें सुपर-12 के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं. बाकी आठ टीमें राउंड-1 के मुकाबले 16 अक्टूबर से खेलेंगी, जिसमें 4 टीमें अंतिम सुपर-12 में अपनी जगह बनाएंगी. इन 16 टीमों में ये छोटी टीमें इस बार टी20 विश्व कप में अंडरडॉग साबित हो सकती हैं.


ये टीमें बन सकती हैं खतरा


इन चार टीमों में अफगानिस्तान, बांग्लादेश, ज़िम्बाब्वे और आयरलैंड शामिल है. इसमें से अफगानिस्तान सुपर-12 के ग्रुप-1 में ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के साथ शामिल है. वहीं, बांग्लादेश सुपर-12 के ग्रुप-2 में इंडिया, पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका के साथ शामिल है. आइए जानते हैं ये चार टीमें क्यों साबित हो सकती हैं अंडरडॉग


अफगानिस्तान श्रीलंका के लिए बनी थी काल


अफगानिस्तान ने इस बार टी20 विश्व कप के लिए क्वालिफाई करके सीधा सुपर-12 में जगह बनाई है. हाल ही में खेले गए एशिया कप में अफगानिस्तान ने एशिया कप की फाइनलिस्ट श्रीलंका को 8 विकटों से करारी शिकस्त दी थी. वहीं, बांग्लादेश को 7 विकटों से हराया था.


बांग्लादेश बन सकत है खतरा


बांग्लादेश की टीम को कम नहीं आकां जा सकता है. टीम इंडिया को बांग्लांदेश से खासकर सतर्क रहना होगा. बांग्लादेश ने पिछले साल टी20 विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलिया को 4-1 से और न्यूज़ीलैंड को 3-2 से हराया था. बांग्लादेश किसी भी टीम कभी भी हरा सकती है.


आयरलैंड ने पाकिस्तान को दे चुकी है मात


आयरलैंड को टी20 वर्ल्ड कप में अपना स्थान प्राप्त करने के लिए राउंड वन में क्वालिफायर मुकाबले खेलेने होंगे. ये वहीं आयरलैंड टीम हैं, जिसने साल 2007 के वनडे वर्ल्ड में पाकिस्तान को हराकर बाहर करवा दिया था.


ज़िम्बाब्वे पड़ सकती है भारी


ज़िम्बाब्वे की टीम को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए. ज़िम्बाब्वे टीम में मौजूद सिकंदर रज़ा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. उनका बल्ला चलना किसी भी टीम के लिए खतरा बन सकता है. हाल ही में ज़िम्बाब्वे ने ऑस्ट्रेलिया को एक मैच करारी शिकस्त दी थी.


 


ये भी पढ़ें:


KL Rahul ने स्ट्राइक रेट को लेकर तोड़ी चुप्पी, अपने पसंदीदा शॉट के बारे में भी बताया


IND vs SA: टीम इंडिया में जगह न मिलने से भावुक हुए पृथ्वी शॉ, बोले- उनकी बातों पर भरोसा मत करना...