Afghanistan vs Pakistan 2nd T20I: अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को लगातार दूसरे टी20 इंटरनेशनल में हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. शारजाह में खेले गए दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान ने अफगानिस्तान को मैच जीतने के लिए 131 रन का लक्ष्य दिया. जिसे राशिद खान की टीम ने एक गेंद शेष रहते तीन विकेट के नुकसान पर पूरा कर लिया. शीर्ष 6 टीमों में से अफगानिस्तान ने किसी एक के खिलाफ पहली बार टी20 सीरीज जीती है. जीत के बाद टीम के कप्तान राशिद खान काफी खुश दिखे. उन्होंने सीरीज में 2-0 की निर्णायक बढ़त लेने के बाद प्रतिक्रिया दी. 


इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के बाद कप्तान राशिद खान काफी खुश दिखे. प्रजेंटेशन सेरेमनी के दौरान उन्होंने कहा, इस अद्भुत टीम का नेतृत्व करना बहुत सम्मान और खुशी की बात है. गेंद के साथ हमने शानदार प्रयास किया.यह विकेट हमेशा 150 से 160 के स्कोर का होता है लेकिन पाकिस्तान-अफगानिस्तान का मैच दबाव वाला होता है, जिसके चलते स्कोर 125-130 ही बना. हमने इसे डीप में ले जाने और खत्म करने की कोशिश की. हमारे पास मैच खत्म करने के लिए नबी और नजीब जैसे खिलाड़ी हैं.


टॉप-6 के खिलाफ पहली जीत
दुनिया के टॉप 6 टीमों (भारत, इंग्लैंड, पाकिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया) पर नजर डाली जाए तो अफगानिस्तान की टीम ने उनमें से किसी एक के खिलाफ पहली बार द्विपक्षीय सीरीज जीतने में कामयाबी हासिल की है. पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद राशिद खान की टीम का निश्चित तौर पर मनोबल बढ़ेगा. इससे पहले अफगानिस्तान की टीम वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और जिम्बॉब्वे के खिलाफ टी20 सीरीज जीत चुकी है.


पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मैच 27 मार्च को खेला जाएगा. इस मुकाबले में पाक टीम जहां अपना सम्मान बचाने की कोशिश करेगी, वहीं अफगान टीम की कोशिश पाकिस्तान के क्लीन स्वीप पर होगी.


यह भी पढ़ें:


AFG vs PAK: अफगानिस्तान से फिर हारा पाकिस्तान, टी20 सीरीज भी हाथ से गंवाई