AFG vs NED Match Preview: वर्ल्ड कप 2023 के दो-तिहाई से ज्यादा मुकाबले हो चुके हैं लेकिन अब तक अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स सेमीफाइनल की रेस से बाहर नहीं हुई है. इन दो छोटी टीमों के लिए यह एक बड़ी उपलब्धि की तरह है. हालांकि यह टीमें अब सिर्फ यहीं तक खुद को सीमित नहीं रखना चाहती. दोनों टीमों की नजरें सेमीफाइनल का टिकट हासिल करने पर है.


जिस तरह से इन टीमों ने इस वर्ल्ड कप में उलटफेर किए हैं, उसे देखते हुए इनके दावों को आसानी से खारिज करना भी मुश्किल है. वर्ल्ड कप 2023 में जिस तरह के समीकरण बन रहे हैं, वे भी इनमें से किसी एक टीम के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खोल सकते हैं. ऐसे में आज इन दोनों के बीच होने वाला मुकाबला बेहद दिलचस्प रहने वाला है.


अफगानिस्तान कर सकती है सेमीफाइनल का दावा मजबूत
अफगान टीम अब तक इस वर्ल्ड कप में अपने 6 में से 3 मुकाबलों में जीत दर्ज कर चुकी है. अफगान टीम ने इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी बड़ी टीमों को धूल चटाई है. पॉइंट्स टेबल में वह छठे पायदान पर है. आज अगर वह नीदरलैंड्स के खिलाफ जीत दर्ज कर लेती है तो वह पांचवें पायदान पर पहुंच जाएगी. उसके पॉइंट्स ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बराबर हो जाएंगे. ऐसे में अगर कंगारू और कीवी टीम अपने अगले मुकाबलों में खराब प्रदर्शन करते हैं और अफगान टीम एकाध और मैच जीत जाती है तो वह सेमीफाइनल में पहुंच सकती है.


नीदरलैंड्स के पास भी है मौका
वर्ल्ड कप 2023 में नीदरलैंड्स ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर एक बड़ा उलटफेर किया था. यह टीम यहीं पर नहीं ठहरी. उसने बांग्लादेश को भी बुरी तरह हराया. इन दो कामयाबी ने नीदरलैंड्स को सेमीफाइनल की रेस में जिंदा रखा है. डच टीम पॉइंट्स टेबल में आठवें पायदान पर है. आज अगर वह अपनी समकक्ष टीम अफगानिस्तान को पटखनी दे देती है तो उसके पास भी सेमीफाइनल का टिकट पाने का मौका होगा. लेकिन अगर यह टीम यहां हार जाती है तो फिर उसके लिए अंतिम-4 के दरवाजे बंद हो जाएंगे.


हेड टू हेड रिकॉर्ड में अफगान हावी
अफगानिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच अब तक 9 वनडे मुकाबले हुए हैं. इनमें अफगानिस्तान के हिस्से 7 जीत आई है. वहीं, डच टीम ने दो मुकाबले जीते हैं. दोनों टीमों के बीच पिछले चार मुकाबले भी अफगान टीम के ही नाम रहे हैं. आज के मुकाबले में भी अफगानिस्तान का पलड़ा भारी नजर आ रहा है.


यह भी पढ़ें...


Team India: वर्ल्ड कप 2023 में अद्भुत रहा टीम इंडिया का अब तक का सफर, पढ़ें सेमीफाइनल तक पहुंचने की पूरी कहानी