Team India in WC 2023: टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है. उसने अब तक इस टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबलों जीते हैं. खास बात यह भी यह सभी मुकाबले एकतरफा रहे हैं. इन मुकाबलों में कोई भी टीम भारत को थोड़ी भी चुनौती देते नजर नहीं आई है. हर कोई टीम इंडिया के इस वर्ल्ड कप परफॉर्मेंस को अद्भूत कह रहा है.


फैंस से लेकर एक्सपर्ट्स तक, हर कोई टीम इंडिया के इस लाजवाब प्रदर्शन पर हैरान है. यह हैरानी इसलिए क्योंकि इससे पहले भारतीय टीम किसी भी आईसीसी टूर्नामेंट में इस अंदाज में बैक टू बैक जीत दर्ज करते नजर नहीं आई थी. इस बार टीम से उम्मीदें तो थीं लेकिन वह ऐसा दमदार प्रदर्शन करेगी, यह शायद ही किसी ने सोचा होगा. यह बात हम क्यों कह रहे हैं? इसका कारण आप टीम इंडिया के सेमीफाइनल तक पहुंचने तक की पूरी कहानी को पढ़ कर समझ सकते हैं...


पहला मुकाबला: विराट और केएल ने पार लगाई नैया
वर्ल्ड कप 2023 के अपने पहले मुकाबले में भारत के सामने पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया थी. चेपॉक में हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने कंगारुओं को अपने स्पिन के जाल में बुरी तरह फंसाया. नतीजा यह हुआ कि ऑस्ट्रेलिया 200 का आंकड़ा भी नहीं छू पाई. जवाब में भारतीय टीम ने 200 रन के इस छोटे टारगेट का पीछा करते हुए महज दो रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए. यह अप्रत्याशित था और स्टार्क और हेजलवूड की गेंदों को देखकर लगने लगा था कि भारतीय टीम शायद 50 का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी. यहां से विराट कोहली (85) और केएल राहुल (97) ने लाजवाब पारियां खेलते हुए टीम इंडिया को मुश्किल हालात से उबारा. आखिरी में टीम इंडिया ने इस मैच को 41.2 ओवर में ही 6 विकेट से जीत लिया.


दूसरा मुकाबला: रोहित की धमाकेदार पारी
अपने दूसरे मुकाबले में भारत के सामने अफगान चुनौती थी. दिल्ली की बैटिंग विकेट पर अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 272 रन का ठीक-ठाक स्कोर खड़ा कर दिया था. लग रहा था मैच बराबरी का हो सकता है लेकिन यहां रोहित शर्मा ने ऐसी पारी खेली कि पावरप्ले में ही जीत की इबारत लिख दी गई. रोहित ने 84 गेंद पर 131 रन की पारी खेली. ईशान, विराट और श्रेयस ने उनका अच्छा साथ दिया. भारतीय टीम ने यहां 8 विकेट से जीत दर्ज की. बड़ी बात यह कि भारत ने यह मुकाबला 35 ओवर में ही खत्म कर दिया.


तीसरा मुकाबला: पाकिस्तान को चटा दी धूल
टीम इंडिया का तीसरा मुकाबला पाकिस्तान से था. उम्मीद थी कि यह मुकाबला रोमांचक होगा लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने पहली पारी में ही जीत तय कर दी. बुमराह से लेकर सिराज, हार्दिक, कुलदीप और जडेजा सभी गेंदबाजों को 2-2 विकेट मिले और पाक टीम महज 191 पर ढेर हो गई. जवाब में भारतीय टीम ने बेहद आसानी से 30.3 ओवर में ही टारगेट चेज़ कर लिया. यहां हिटमैन रोहित शर्मा ने एक बार फिर बड़ी पारी (86) खेली.


चौथा मुकाबला: बांग्ला टीम से लिया एशिया कप की हार का बदला
एशिया कप 2023 में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को रोमांचक शिकस्त दी थी. भारतीय टीम ने एक महीने बाद इस हार का बदला दमदार अंदाज में लिया. भारतीय टीम ने पहले बांग्लादेश को महज 256 पर ऑल आउट किया, इसके बाद विराट कोहली (103) के शतक की बदौलत आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत ने यह मुकाबला 51 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से जीता.


पांचवां मुकाबला: कीवी टीम भी नहीं दे पाई चुनौती
इस वर्ल्ड कप में शुरुआती चारों मुकाबले जीत चुकी न्यूजीलैंड की टीम भी भारत के आगे बेबस रही. सबसे पहले मोहम्मद शमी के 5 विकटों ने कीवी टीम को 273 पर रोक दिया और उसके बाद विराट (95), रोहित (46) की पारियों ने जीत को आसान कर दिया. भारत ने यहां दो ओवर बाकी रहते 4 विकेट से जीत हासिल की.


छठा मुकाबला: डिफेंडिंग चैंपियन को एकतरफा शिकस्त
इंग्लिश टीम ने लखनऊ की बॉलिंग विकेट पर भारत को जब महज 229 रन पर रोक दिया तो एक पल के लिए लगा कि शायद भारत का विजय रथ अब रूक सकता है लेकिन भारतीय गेंदबाजों ने इंग्लैंड पर ऐसा कहर बरपाया कि पूरी टीम महज 129 पर ही सिमट गई. यहां मोहम्मद शमी ने 4 और बुमराह ने 3 विकेट झटके. भारत ने 100 रन से जीत हासिल की.


सातवां मुकाबला: श्रीलंका को हराकर सेमीफाइनल में एंट्री
भारत ने वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 357 रन जड़ डाले. जवाब में लंकाई टीम महज 55 रन पर ऑलआउट हो गई. यहां शमी ने 5 और सिराज ने 3 विकेट निकाले. भारतीय टीम 302 रन के विशाल अंतर से जीती. इस जीत ने भारत को सेमीफाइनल में पहुंचा दिया.


यह भी पढ़ें...


Photos: एक वर्ल्ड कप में तीन या उससे ज्यादा शतक, इन बल्लेबाजों ने किया है ये करिश्मा