वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे सीरीज़ खत्म होने के बाद टीम इंडिया को भी नया कोच मिलने वाला है. मीडिया में आ रही खबरों के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस के बाद आने वाली 16 तारीख को टीम इंडिया के नए कोच के नाम का ऐलान कर दिया जाएगा. सोमवार को मुंबई में होने वाले इंटरव्यू के बाद इसका ऐलान होगा. शुक्रवार को इंटरव्यू के लिए मौजूदा कोच रवि शास्त्री समेत छह नाम शामिल हैं.


भारतीय क्रिकेट टीम के नए कोच के लिए होने वाले इंटरव्यू में रवि शास्त्री के अलावा, टॉम मूडी, माइक हेसन, फिल सिमंस, लालचंद राजपूत और रॉबिन सिंह का नाम शामिल है. कपिल देव की अगुवाई वाली बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइज़री कमेटी शुक्रवार को इन सभी का इंटरव्यू लेगी जिसके बाद टीम के नए कोच का ऐलान किया जाएगा. समाचार पत्र न्यू इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक ये पूरी प्रक्रिया शुक्रवार को होगी.

भारतीय टीम के कोच पद के दावेदार इन उम्मीदवारों में माइक हेसन, टॉम मूडी और सिमन्स आयरलैंड और अफगानिस्तान के कोच रहे चुके हैं. सिमन्स वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के भी कोच रहे चुके हैं जिनकी बदौलत टीम ने साल 2016 का वर्ल्ड टी20 टूर्नामेंट अपने नाम किया था. जबकि टॉम मूडी श्रीलंकाई टीम के कोच भी रह चुके हैं.

वहीं अगर भारतीय पूर्व खिलाड़ियों की बात करें रॉबिन सिंह उस दौरान भारतीय टीम के फील्डिंग कोच थे जब महेंद्र सिंह की कप्तानी वाली टीम ने साल 2007 में वर्ल्ड टी20 पर अपना कब्जा जमाया था. वहीं लालचंद राजपूत उस दौरान टीम के मैनेजर की भूमिका में थे.

हेसन हाल ही में आईपीएल की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़े थे. वहीं वो न्यूजीलैंड की टीम के 6 सालों तक कोच रहे थे.

भारतीय टीम साल 2016 के वर्ल्ड टी20 कप को जीत नहीं पई थी तो वहीं टीम साल 2015 और 2019 वर्ल्ड कप भी नहीं जीत पाई. इस दोनों दौरान शास्त्री कोच थे. शास्त्री टीम के डायरेक्टर साल 2016 तक थे जब टीम वर्ल्ड टी20 के फाइनल में हार गई थी. इसके बाद कुंबले को साल 2017 में हेड कोच बनाया गया.