विश्वकप की असफलता के बाद भारतीय टीम एक बार फिर से विजयी रथ पर सवाल है. भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच जारी सीरीज़ में टीम इंडिया ने पहले टी20 सीरीज़ को 3-0 से क्लीनस्वीप किया. इसके बाद अब टीम इंडिया वनडे सीरीज़ में 1-0 से आगे है और आज की जीत के साथ वो वनडे सीरीज़ का भी सफाया कर देगी.


विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है. खुद कप्तान विराट कोहली का बल्ला भी शानदार तरीके से चल रहा है. इतना ही नहीं टीम इंडिया के ओपनर बल्लेबाज़ रोहित शर्मा की फॉर्म भी किसी से छुपी नहीं है. आज वेस्टइंडीज़ के खिलाफ अगर ये दोनों बल्लेबाज़ चले तो फिर विंडीज़ टीम की हार शायद ही कोई टाल पाए. इसके साथ ही ये दोनों आज एक बड़ा कारनामा भी कर जाएंगे.

रोहित-विराट तोड़ेंगे रिकॉर्ड:
भारतीय कप्तान विराट कोहली और उप-कप्तान रोहित शर्मा अगर आज 27 रन जोड़ लेते हैं तो फिर वो वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 1000 रनों की साझेदारी करने वाली पहली जोड़ी बन जाएगी. जो कि इससे पहले कोई भी जोड़ी वेस्टइंडीज़ के खिलाफ वनडे क्रिकेट में नहीं कर पाई है.

रोहित तोड़ेंगे युवराज का रिकॉर्ड:
इतना ही नहीं टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के निशाने पर आज टीम इंडिया के युवराज का रिकॉर्ड भी है. रोहित शर्मा ने वऩे क्रिकेट में 8676 रन बना लिए हैं और अगर आज वो 26 रन बनाते हैं तो वो वनडे क्रिकेट में युवराज सिंह से अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बन जाएंगे. युवराज के नाम 304 वनडे क्रिकेट में 8701 रन हैं. जबकि युवराज इस उपलब्धि को 218वें मैच में ही हासिल कर सकते हैं.

आज आखिरी वनडे मुकाबले में कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों का खेलना तय है. साथ ही ये दोनों बल्लेबाज़ जिस तरह की बेमिसाल फॉर्म में है उससे इनका ये रिकॉर्ड तोड़ना भी तय माना जा रहा है.