Chennai Super Kings: चेन्नई सुपर किंग्स ने क्रिस जॉर्डन (Chris Jordan), एडम मिल्ने (Adam Milne) और मिचेल सेंटनर (Mitchell Santner) को रिलीज करने का फैसला किया है. वहीं, ऐसा माना जा रहा है कि महेन्द्र सिंह सिंह (MS Dhoni) की कप्तानी वाली यह टीम अंबाती रायडू (Ambati Rayudu) और ड्वेन ब्रॉवो (Dwayne Bravo) को भी रिलीज कर सकती है. दरअसल, कोच्चि में 23 दिसंबर को आईपीएल ऑक्शन 2023 (IPL Auction 2023) का आयोजन होना है. इसस पहले आज आईपीएल टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को देनी है.


चेन्नई सुपर किंग्स ने रवीन्द्र जडेजा को किया रिटेन


चेन्नई सुपर किंग्स ने तमाम अफवाहों के बीच ऑलराउंडर रवीन्द्र जडेजा को रिटेन करने का फैसला किया है. इससे पहले ऐसा माना जा रहा था कि रवीन्द्र जडेजा को चेन्नई सुपर किंग्स रिलीज कर सकती है. वहीं, पिछले दिनों इस टीम ने रहमानुल्लाह गुरबाज, लॉकी फर्ग्यूसन और शार्दुल ठाकुर को अपने साथ जोड़ा था. कोलकाता नाइट राइडर्स ने रहमानुल्लाह गुरबाज और लॉकी फर्ग्यूसन को गुजरात टाइटंस जबकि शार्दुल ठाकुर को दिल्ली कैपिटल्स से ट्रेड किया था.


कोलकाता नाइट राइडर्स ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज


वहीं, आज शाम 5 बजे तक सभी आईपीएल टीमों को अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट बीसीसीआई को देनी है. मुबंई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स समेत बाकी टीमों ने अपने-अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की फाइनल लिस्ट तैयार कर ली है. इसके अलावा शाहरूख खान (Shahrukh Khan) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने शिवम मावी (Shivam Mavi), मोहम्मद नबी (Mohammad Nabi) और चमिका करूणारत्ने (Chamika Karunaratne) को रिलीज करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें-


IPL 2023 Retention: शाहरूख खान की टीम KKR ने शिवम मावी, मोहम्मद नबी और चमिका करूणारत्ने को किया रिलीज


T20 World Cup Final: पाकिस्तानी बल्लेबाज शान मसूद का बड़ा बयान, कहा- इंग्लैंड के खिलाफ हार के लिए मैं कसूरवार