नई दिल्ली: बंग्लादेश में खेले जा रहे ढाका प्रीमियर लीग के फाइनल मैच में अबाहानी लिमिटेड ने प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब को हराकर 18वीं बार खिताब पर अपना कब्जा जमा लिया. 

तमीम इकबाल के 142 रनों की शतकिय पारी की मदद से अबाहानी लिमिटेड ने 7 विकेट पर 316 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जिसके जबाव में प्राइम बैंक क्रिकेट क्लब की पुरी टीम 201 रनों पर सिमट गई. लेफ्ट आर्म स्पिनर सकलैन साजिब की बेहतरीन गेंदबाज़ी के आगे प्राइम नतमस्तक नज़र आई. साजिब ने अपने 10 ओवर के स्पेल में 7 विकेट चटकाकर विरोधी टीम की कमर तोड़ दी. 

इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन के अलावा इस मुकाबले में सबकी नज़र भारतीय खिलाड़ियों पर टिकी थी लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. अबाहानी लिमिटेड के लिए बल्लेबाजी करते हुए भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक सिर्फ 25 रन बना कर चलते बने. 

जबकि प्राइम के लिए खेले उनमुक्त चंद ने अच्छे हाथ दिखाते हुए 23 रनों की पारी खेली. जबकि गेंदबाजी करते हुए उन्होंने सर्वाधिक 3 विकेट हासिल किए. हालांकि उन्मुक्त की टीम को हार नसीब हुई.