MS Dhoni, IPL 2024: महेंद्र सिंह धोनी आईपीएल 2024 की तैयारियों में जुटे हैं. पिछले सीज़न यानी आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को चैंपियन बनाने के बाद धोनी एक फिर कप्तानी करने के लिए तैयार दिख रहे हैं. लेकिन इस सबके बीच फिर एक सवाल खड़ा हो रहा है कि क्या यह उनका आखिरी आईपीएल सीज़न होगा? तो इस सवाल का आरसीबी के लिए खेल चुके दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज बैटर एबी डिविलियर्स ने दिया. 


पिछले सीज़न में भी इस सवाल ने बहुत ज़ोर पकड़ा था कि क्या धोनी अगला सीज़न खेलेंगे? सबको ऐसा लग रहा था कि ट्रॉफी जीतने के बाद धोनी टूर्नामेंट को अलविदा कह देंगे, लेकिन ऐसा हुआ नहीं. अब 42 साल के धोनी इस बार टूर्नामेंट को अलविदा कहेंगे? आइए जानते हैं.


एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए कहा, "इस बात की बहुत अटकलें थीं कि धोनी पिछले साल खत्म करेंगे, लेकिन यह केस नहीं था देवियों और सज्जनों. वह फिर वापस आ जाएंगे. क्या इस साल उनका आखिरी सीज़न होगा? कोई नहीं जानता. वह डीज़ल इंजन की तरह दिखते हैं, जो कभी खत्म नहीं होता. क्या शानदार खिलाड़ी और क्या शानदार कप्तान."


डिविलियर्स ने आगे कहा, "मुझे लगता है कि यह उनकी मौजूदगी के माध्यम से है, यह धोनी की कप्तानी के माध्यम से है, और एक स्टीफ फ्लेमिंग में एक शांत कोच, रवींद्र जडेजा में सीनियर खिलाड़ी और बाकी जिन्होंने इस कल्चर को ज़िंदा रखा है. उनके खिलाफ खेलना बहुत डरावना है. उन्हें हराना कभी आसान नहीं होता है."


पहला मुकाबला खेलेगी सीएसके


बता दें कि आईपीएल 2024 की शुरुआत 22 मार्च, शुक्रवार से होगी. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा. गौरतलब है कि चेन्नई की टीम इस बार अपना टाइटल डिफेंड करने का इरादा लेकर मैदान पर उतरेगी. 


 


ये भी पढ़ें...


IPL 2024 DC: दिल्ली कैपिटल्स में 29 गेंदों में शतक जड़ने वाले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी की एंट्री, जानें क्यों बाहर हुए एंगिडी