Virat Kohli & Anushka Sharma: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. लेकिन इस सीरीज के शुरू होने से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने शुरूआती 2 मैचों से अपना नाम वापस ले लिया. ऐसा कहा गया कि विराट कोहली निजी कारणों से पहले 2 टेस्ट मैचों का हिस्सा नहीं होंगे. लेकिन क्या तीसरे टेस्ट में विराट कोहली खेलेंगे? बहरहाल, इस सवाल पर सस्पेंस बना हुआ है. पहले ऐसा जा रहा था कि विराट कोहली की मां की तबीयत ठीक नहीं है. इस कारण उन्होंने अपना नाम वापस लिया. लेकिन इसके बाद विराट कोहली के भाई विकास कोहली ने इन बातों को खारिज कर दिया.


एबी डिविलियर्स ने किया बड़ा खुलासा!


तो सवाल है कि विराट कोहली ने अपना नाम वापस क्यों लिया? इस पर बड़ी जानकारी सामने आ रही है. दरअसल, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा दूसरी बार पेरेंट्स बनने वाले हैं. जी हां... इस खबर की पुष्टि की है विराट कोहली के खास दोस्त एबी डिविलियर्स ने. एबी डिविलियर्स ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा कि हालिया दिनों में विराट कोहली से उनकी बातचीत हुई. इस वक्त विराट कोहली अपनी फैमली के साथ हैं. साथ ही साउथ अफ्रीकी दिग्गज ने कहा कि विराट कोहली दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. लिहाजा, वह अपनी फैमली संग वक्त बिता रहे हैं.






पहली बार 2021 में पेरेंट्स बने थे विराट कोहली और अनुष्का शर्मा


विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहली बार 2021 में पेरेंट्स बने थे. उस वक्त अनुष्का शर्मा ने बेटी को जन्म दिया था. विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी का नाम विरुष्का है. वहीं, अब एबी डिविलियर्स की मानें तो यह कपल दूसरी बार पेरेंट्स बनेंगे. बताते चलें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के पहले 2 टेस्ट मैचों से विराट कोहली ने अपना नाम वापस ले लिया. लेकिन यह साफ नहीं है कि क्या वह तीसरे टेस्ट में खेलेंगे या नहीं?


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: जसप्रीत बुमराह के आगे अंग्रेज बल्लेबाजों ने टेके घुटने, पहली पारी में 253 रनों पर सिमटी इंग्लैंड टीम, भारत को मिली बड़ी बढ़त


Jasprit Bumrah: हैदराबाद के बाद विशाखापट्टनम में चमके जसप्रीत बुमराह, इंग्लैंड के 6 बल्लेबाजों को बनाया शिकार