Glenn Maxwell on Aaron Finch:  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज के बाद भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगी. ऑस्ट्रेलियाई टीम टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. वहीं इस सीरीज के पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ऑस्ट्रेलियाई कप्तान आरोन फिंच के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है.

भारत के खिलाफ फॉर्म में वापस लौटेंग फिंचऑस्ट्रेलिया के स्टार आलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने कप्तान आरोन फिंच के फॉर्म को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि वह निश्चित रूप से भारत में सीरीज का आनंद लेंगे. उन्हें भारत में बल्लेबाजी करने में मजा आता है. जब वह एक बार मैदान पर उतर जाते हैं तो टीम पर नियंत्रण कर लेते हैं. तो वह वास्तव में अच्छी तरह से काम पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम होते हैं और इसका श्रेय उन्हें जाता है. वनडे क्रिकेट में उनके लिए पिछला कुछ वक्त आसान नहीं था लेकिन उनका रवैया कभी नहीं बदला. वह चीजों के रणनीति पक्ष के साथ शानदार थे. कप्तान के तौर पर उनके योगदान को कम न करें.

भारत का पलड़ा है ऑस्ट्रेलिया पर भारीटीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच भारत में अब तक 7 टी20 मैच खेले गए हैं और इस दौरान भारत ने 4 मैचों में जीत दर्ज की है. जबकि ऑस्ट्रेलिया को 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत में आखिरी टी20 मैच फरवरी 2019 में खेला गया था. इस मुकाबले में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. इसी सीरीज के पहले मैच में भी भारत को हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले भारत ने लगातार चार मैचों में ऑस्ट्रेलिया पर जीत दर्ज की थी. 

यह भी पढ़ें:

T20 World Cup: टी20 वर्ल्डकप से पहले इंग्लैंड का बड़ा गेम, इन 2 ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को कोचिंग स्टॉफ में किया शामिल

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस भारतीय गेंदबाज ने लिए हैं सबसे ज्यादा विकेट, टी20 विश्वकप साबित होगा खतरनाक