Aaron Finch Post: श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया (Australia) को 5 वनडे मैचों की सीरीज में 3-2 से हरा दिया. जिस मुश्किल हालात से श्रीलंका (Sri Lanka) गुजर रहा है, यह जीत बेहद अहम हो जाती है. कंगारू कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) ने सीरीज खत्म होने के बाद सोशल मीडिया (Social Media) पर एक पोस्ट किया. अब श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने  आरोन फिंच (Aaron Finch) के पोस्ट पर रिप्लाई किया है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने संकट (Crisis) के समय में दौरा करने के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम (Australian Team) का आभार जताया.


'हर श्रीलंकाई इस सीरीज को याद रखेगा'


श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने कंगारू कप्तान आरोन फिंच (Aaron Finch) के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए लिखा कि हर श्रीलंकाई इस सीरीज को याद रखेगा. इस मुश्किल हालात में हमारे मुल्क का दौरा करने के लिए शुक्रिया. दरअसल, आरोन फिंच (Aaron Finch) ने अपने पोस्ट (Post) में लिखा कि यह एक ऐसा दौरा था जो इतने सारे लोगों के लिए बहुत मायने रखता था, इस मुल्क का दौरा करना सम्मान की बात है.


'श्रीलंकाई क्रिकेट टीम और फैंस की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टीम का आभार'


आरोन फिंच (Aaron Finch) के पोस्ट पर रिप्लाई करते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) के कप्तान दासुन शनाका (Dasun Shanaka) ने लिखा कि श्रीलंकाई क्रिकेट टीम (Sri Lanka Cricket) और फैंस की तरफ से ऑस्ट्रेलियाई टीम का तहे दिल से शुक्रिया. गौरतलब है कि इस वक्त श्रीलंका (Sri Lanka) बेहद मुश्किल दौर से गुजर रहा है. श्रीलंका में भारी वित्तीय संकट (Financial Crisis) है, इस कारण ऑस्ट्रेलिया के श्रीलंका दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे थे, लेकिन तमाम अटकलों को खारिज करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने श्रीलंका का दौरा किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs IRE, 1st T20: टीम इंडिया ने आयरलैंड को 7 विकेट से हराया, दीपक हुड्डा ने खेली तूफानी पारी


IRE vs IND: आयरलैंड ने टीम इंडिया को दिया 109 रनों का लक्ष्य, टेक्टर ने जड़ा तूफानी अर्धशतक