Aaron Finch Switch Hit Practice: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे. वहीं इस सीरीज के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम मोहाली में जमकर प्रैक्टिस कर रही है. इसी प्रैक्टिस के दौरान ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम के कप्तान आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वॉर्नर की कमी पूरी करते दिखे. दरअसल, वह नेट्स में स्विच हिट पर छक्के मारते नजर आए.


वॉर्नर की कमी पूरी करते नजर आए फिंच
वहीं मोहाली में होने वाले पहले टी20 मुकाबले के पहले ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर की कमी पूरी करते नजर आए. दरअसल, मोहाली में प्रैक्टिस के दौरान फिंच ने स्विच हिट पर खूब छक्के लगाएं. उनका स्विच हिट पर नेट में छक्के लगाने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है. फिंच लंबे वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में अगर वह भारत के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले अपनी फॉर्म में वापस आ जाते हैं तो ऑस्ट्रेलियाई टीम को इसका टी20 वर्ल्ड कप में खूब फायदा मिलेगा.


भारत के खिलाफ फॉर्म में वापस लौटना चाहेंगे फिंच
ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के पूर्व कप्तान और टी20 के वर्तमान कप्तान एरोन फिंच पिछले कुछ वक्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में टी20 वर्ल्ड कप से पहले वह भारत के खिलाफ अपने फॉर्म में लौटना चाहेंगे. फिंच को भारत में खेलना भी बहुत पसंद है भारत के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में फिंच सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ऑस्ट्रलियाई खिलाड़ी है.


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्कॉवड


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस


यह भी पढ़ें:


Exclusive: 'स्मिथ या वॉर्नर को नहीं मिलनी चाहिए कप्तानी', मिचेल जॉनसन ने बताया कौन है सबसे बड़ा दावेदार


IND vs AUS: बुमराह-स्मिथ से लेकर फिंच-भुवी तक, पहले टी20 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग