KL Rahul on Strike Rate: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 20 सितंबर से तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज में दोनों टीमों के बीच तीन टी20 मुकाबले खेले जाएंगे, जिसका पहला मुकाबला मोहाली में होगा. वहीं इस मुकाबले से पहले भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने अपने ऊपर उठ रहे स्ट्राइक के सवाल पर बड़ा बयान दिया है. दरअसल, राहुल का हालिया फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है. एशिया कप में उनका ओवरऑल स्टाइक रेट 122.22 का रहा था.


राहुल ने स्ट्राइक रेट को लेकर दिया बड़ा बयान
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मोहाली में होने वाले टी20 मैच से पहले भारत के ओपनर केएल राहुल ने अपने स्ट्राइक रेट के सवाल पर कहा कि तो उन्होंनने टीम मैनेजमेंट द्वारा खिलाड़ियों को सौंपी गई भूमिकाओं का हवाला देना शुरू कर दिया है. वहीं उन्होंने कहा कि दूसरों की तुलना में खिलाड़ी खुद ही अपनी आलोचना ज्यादा करते हैं.


केएल राहुल ने कहा कि आलोचना होती रहती है. सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि आपके साथी क्या सोचते हैं. टीम मैनेजमेंट द्वारा सौंपी गई भूमिकाएं है. जोकि आपको दी जाती है. हर खिलाड़ी अपना बेस्ट देता है. कोई भी जानबूझकर गलती नहीं करता है और आप सब से ज्यादा हम खुद की आलोचना करते हैं. दरअसल, केएल राहुल के स्ट्राइक रेट को लेकर आईपीएल से ही चर्चा हो रही है. उनके टी20 में कम स्ट्राइक रेट के कारण हमेशा आलोचना का शिकार होना पड़ता है.  


भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए दोनों टीमों की स्कॉवड


भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (WK), दिनेश कार्तिक (WK), आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद, शमी, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, जसप्रीत बुमराह


ऑस्ट्रेलिया टीम: आरोन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, टिम डेविड, एस्टोन अगर, कैमेरॉन ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मिचेल मार्श, जोश इंग्लिस, मैथ्यू वेड, एडाम जेम्पा, जोश हेजलवुड, केन रिचर्डसन, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: बुमराह-स्मिथ से लेकर फिंच-भुवी तक, पहले टी20 में इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी आपसी जंग


T20 World Cup 2022: पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड के लिए नई जर्सी की लॉन्च, सामने आईं ये खास तस्वीरें