Aamir Khan Special Connection With Cricket: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला बीते रविवार (02 फरवरी) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड जगत के कई बड़े स्टार पहुंचे थे, जिसमें मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से मशहूर आमिर खान भी शामिल थे. मुकाबले में टीम इंडिया ने 150 रनों से जीत हासिल की. इस मैच के बाद आमिर खान ने क्रिकेट से अपने खास रिश्ते के बारे में बात की. इसके अलावा उन्होंने अपना सबसे यादगार मैच भी बताया. 

बीसीसीआई ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो शेयर किया, जिसमें आमिर खान बात करते हुए नजर आए. वीडियो की शुरुआत में आमिर खान ने कहा, "जब भी इंडियन टीम फील्ड पर होती है, तो अंदर एक फीलिंग होती है."

आमिर खान ने आगे कहा, "अगर मैं इंडियन टीम में किसी भी हैसियत में होता तो वो मेरे लिए बहुत बड़ी बात होती. इससे फर्क नहीं पड़ता कि मैं किस पोजीशन पर होता, लेकिन यह गर्व की बात होती अगर ऐसा कभी होता."

अपने सबसे यागदार मैच को लेकर बात करते हुए आमिर खान ने कहा, "मेरा सबसे यादगार मैच शायद 2011 वनडे वर्ल्ड कप फाइनल होगा, जो टीम इंडिया जीती और वो हम सबके लिए एक स्पेशल दिन था. वो दिन कोई नहीं भूलेगा."

फिर अपने दूसरे सबसे यादगार मैच को लेकर बात करते हुए आमिर खान ने कहा, "मेरे लिए दूसरा सबसे यादगार मैच जब सचिन रिटायर हुए थे. उस मैच में भी यहां था. मैं सचिन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं. वह मेरे नंबर वन फेवरेट क्रिकेटर हैं और हमेशा रहेंगे."

अंडर-19 महिला भारतीय टीम को दी बधाई

वीडियो के अंत में आमिर खान ने भारत की महिला अंडर-19 टीम को बधाई दी. बता दें कि  महिला टीम ने अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीता था. यह लगातार महिला टीम का दूसरा खिताब था. यहां देखें वीडियो...

 

ये भी पढ़ें...

संजू सैमसन पर आया विराट कोहली का असर, सीरीज के पांचों मुकाबलों में एक ही तरीके से हुए आउट