Harshit Rana Concussion Substitute Controversy: भारत बनाम इंग्लैंड टी20 सीरीज समाप्त हो चुकी है, जिसमें मेजबान भारत ने 4-1 से जीत प्राप्त की है. मगर पुणे में खेला गया सीरीज का चौथा मैच अब भी चर्चाओं में बना हुआ है. दरअसल उस भिड़ंत में 'कन्कशन सब्सटीट्यूट' नियम के तहत शिवम दुबे को हर्षित राणा से रिप्लेस कर दिया गया था. ICC का नियम कहता है कि ऐसी स्थिति में लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट होना चाहिए, लेकिन दुबे एक ऑलराउंडर और हर्षित राणा एक गेंदबाज हैं. बस इसी विषय पर अब तक बहस छिड़ी हुई है, जिसमें अब मैच रेफरी को भी घसीटा जा रहा है.
कई पूर्व क्रिकेटर और एक्सपार्ट्स इस विषय पर अपनी-अपनी राय रख चुके हैं. अब क्रिकबज में छपी एक रिपोर्ट अनुसार इंग्लैंड के पूर्व खिलाड़ी और मैच रेफरी का भी काम कर चुके क्रिस ब्रॉड का कहना है कि ऐसी परिस्थिति से निपटने के लिए ऐसे मैच रेफरी की नियुक्ति होनी चाहिए जो किसी का पक्ष ना ले. क्रिस ब्रॉड ने कहा, "ICC क्यों पुराने जमाने में जाने की कोशिश कर रहा है, जब पक्षपात और भ्रष्टाचार हुआ करता था."
मैच रेफरी भी लपेटे में आया
एक सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा गया कि आईसीसी को केवल न्यूट्रल (निष्पक्ष) रेफरी होने का नियम बना देना चाहिए. क्रिस ब्रॉड ने इस पर कमेन्ट करके लिखा, "मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं. भारतीय मैच रेफरी ने भारतीय खिलाड़ी को रिप्लेस कर दिया, इसके लिए उसे कैसे बख्शा जा सकता है. मैच ऑफिशियल्स उन्हें ही होना चाहिए जो निष्पक्ष होकर काम कर सकें."
गौतम गंभीर ने भी दिया कन्कशन सब्सटीट्यूट विवाद पर बयान
भारत ने पांचवां टी20 मैच 150 रनों से जीत लिया था. मैच के बाद ब्रॉडकास्टर्स द्वारा लिए जा रहे इंटरव्यू में उनसे पूछा गया की क्या शिवम दुबे को हर्षित राणा से रिप्लेस करना, लाइक फॉर लाइक रिप्लेसमेंट नियम के अंतर्गत आता है. इस पर गंभीर ने हंसते हुए जवाब दिया, "आज शिवम दुबे जरूर चार ओवर गेंदबाजी करने वाले द."
यह भी पढ़ें: