Aakash Chopra On Shubman Gill: वेस्टइंडीज के खिलाफ डोमिनिका टेस्ट की पहली पारी में शुभमन गिल सस्ते में आउट हो गए. शुभमन गिल 11 गेंदों पर 6 रन बनाकर चलते बने. जोमेल वरिकन की गेंद पर एलिक एथांजे ने शुभमन गिल का कैच पकड़ा. बहरहाल, अब पूर्व भारतीय ओपनर आकाश चोपड़ा ने शुभमन गिल के आउट होने पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. दरअसल, आकाश चोपड़ा का मानना है कि शुभमन गिल की बल्लेबाजी तकनीक में खामी है, वह क्रीज में बने रहते हैं. खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में शुभमन गिल के सामने बड़ी चुनौती है. साथ ही आकाश चोपड़ा ने बताया कि शुभमन गिल किस तरह अपनी खामियों से पार पा सकते हैं.


शुभमन गिल की तकनीक में कहां खामी है?


आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल डिफेंसिव शॉट सख्त हाथों से खेलते हैं. इस कारण वह लगातार टेस्ट फॉर्मेट में इस अंदाज में आउट होते रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत के लिए टेस्ट मैचों में नंबर-3 पर खेलना आसान नहीं है, यह बात शुभमन गिल अच्छे से जानते हैं. इसके अलावा अब तक वह ओपनर के तौर पर खेलते रहे हैं, इस वजह से नंबर-3 पर ढ़लने में वक्त लगेगा. साथ ही आकाश चोपड़ा ने कहा कि शुभमन गिल को बल्लेबाजी के लिए लंबा इंतजार करना पड़ा, क्योंकि रोहित शर्मा और यशस्वी जयसवाल के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. लेकिन इसके बावजूद मेरा माना है कि शुभमन गिल की तकनीक बेहतर हो सकती थी.


'शुभमन गिल शानदार बल्लेबाज हैं, लेकिन...'


आकाश चोपड़ा ने कहा कि आपको ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट याद होगा. उस मैच में शुभमन गिल ठीक इसी अंदाज में पवैलियन लौटे थे. शुभमन गिल ने सख्त हाथों से डिफेंसिव शॉट खेलने की कोशिश की, लेकिन विकेट गवां बैठे. आकाश चोपड़ा कहते हैं कि शुभमन गिल को अपने इस शॉट पर काम करना होगा, खासकर, टेस्ट फॉर्मेट में... लेकिन इसके अलावा इस बात में कोई दोराय नहीं कि वह शानदार बल्लेबाज हैं.


ये भी पढ़ें-


MLC 2023: ऑरोन फिंच की टीम के सामने एमआई न्यूयॉर्क की चुनौती, यहां देखें स्क्वॉड और लाइव स्ट्रीमिंग समेत डिटेल्स


MLC 2023: मेजर क्रिकेट लीग की टीमें, शेड्यूल, फॉर्मेट और लाइव स्ट्रीमिंग समेत पूरी डिटेल्स, यहां जानिए