Aakash Chopra on U19 World Cup: पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) ने अब तक खेले जा चुके 12 अंडर-19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) में से अपनी बेस्ट प्लेइंग इलेवन चुनी है. उन्होंने अपनी इस टीम में अंडर-19 वर्ल्ड कप के 24 साल के इतिहास से उन खिलाड़ियों को चुना है, जो आगे चलकर राष्ट्रीय टीम का अहम हिस्सा बने. आकाश चोपड़ा ने इस टीम में भारत से एकमात्र खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) को रखा है. इस टीम में उन्होंने किसे-किसे जगह दी है? यहां पढ़ें..


आकाश चोपड़ा ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर सबसे पहले पाकिस्तान के बाबर आजम और टीम इंडिया के पूर्व कैप्टन विराट कोहली को चुना है. इसके बाद उन्होंने तीसरे नंबर के लिए ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ को जगह दी है. आकाश चोपड़ा की इस लिस्ट में चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड के केन विलियमसन और पांचवें स्थान के लिए श्रीलंका के दिनेश चांडीमल हैं. निचले क्रम के बल्लेबाजो में चोपड़ा ने इंग्लैंड के ईयान मोर्गन और वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर शिमरोन हेटमायर को जगह दी है. इसके बाद गेंदबाजों में उन्होंने क्रिस वोक्स, मेहंदी हसन मिराज, शाहीन शाह अफरीदी और कगिसो रबाडा को चुना है. यह सभी वे खिलाड़ी हैं, जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में अपने दमदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में चुने गए और फिर इंटरनेशनल क्रिकेट में बड़े मुकाम हासिल किए.


Under-19 World Cup में हमेशा से रहा है भारत का जलवा, आंकड़े दे रहे हैं गवाही


हालांकि इनके अलावा भी कई क्रिकेटर्स हुए हैं, जिन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन के बाद अपने-अपने देशों की राष्ट्रीय टीम में जगह बनाई और फिर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी खूब नाम कमाया. भारत में ही शिखर धवन, चेतेश्वर पुजारा, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद कैफ, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ और इशान किशन जैसे क्रिकेटर अंडर-19 वर्ल्ड कप से ही निकलकर सामने आए हैं.


IPL: ऑरेंज कैप को तीन बार जीत चुका है यह ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज, ये है विनर्स की पूरी लिस्ट


इस वर्ल्ड कप में भी कई युवाओं ने छोड़ी है छाप
अंडर-19 वर्ल्ड कप 2022 में भी कई युवा खिलाड़ियों ने अपनी छाप छोड़ी है. भारतीय टीम के कप्तान यश धूल से लेकर दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर डेवाल्ड ब्रेविस और फिर पाकिस्तानी कप्तान कासिम अकरम जैसे कई युवा सितारे इस वर्ल्ड कप में चमके हैं. इनके साथ ही गेंदबाजी में जहां श्रीलंका के दूनिथ वेलालगे और पाकिस्तान के आवेश अली ने सुर्खियां बटोरी है तो वहीं बल्लेबाजी में पाकिस्तान के हसीबुल्ला खान और इंग्लैंड के टॉम प्रेस्ट का नाम छाए रहे हैं.