Most centuries in t20 international for Team India Rohit Sharma KL Rahul: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हैं. उन्होंने वनडे के साथ-साथ टी20 इंटरनेशनल मैचों में भी बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं. इनमें टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी शामिल हैं. अगर भारतीय खिलाड़ियों की बात करें तो रोहित इस मामले में टॉप पर हैं. जबकि सुरेश रैना टॉप 3 में शामिल हैं. 


रोहित ने टीम इंडिया के लिए अब तक 119 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 111 पारियों में 4 शतक और 26 अर्धशतक लगाए हैं. भारत की ओर से टी20 मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में वे टॉप पर हैं. रोहित ने इस फॉर्मेट में 3197 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 118 रन रहा है. 


केएल राहुल भारत की ओर से खेलते हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. राहुल ने अब तक 56 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. उन्होंने 52 पारियों में 2 शतक और 16 अर्धशतक लगाए हैं. राहुल ने इस फॉर्मेट में 1831 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 110 रन रहा है.


IND vs WI: Team India ने वनडे सीरीज के लिए शुरू की प्रैक्टिस, ये तीन खिलाड़ी सीरीज से हुए बाहर


सुरेश रैना टी20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं. रैना ने 78 मैच खेले हैं और इस दौरान 66 पारियों में एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं. रैना ने इस फॉर्मेट में 1605 रन बनाए हैं. 


यह भी पढ़ें : Pakistan के तेज गेंदबाज Mohammad Hasnain पर ICC का एक्शन, गेंदबाजी पर लगी रोक