India vs South Africa: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 टी20 मैचों की सीरीज (India vs South Africa T20 Series) का पहला मुकाबला (India vs South Africa 1st T20) आज दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच से एक दिन पहले केएल राहुल चोटिल होने के कारण सीरीज से बाहर हो गए थे. ऐसे में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को टी20 सीरीज की कमान सौंपी गई है. पंत टी20 में भारत की कमान संभालने वाले 8वें कप्तान होंगे. इससे पहले सात भारतीय खिलाड़ी टी-20 मैचों के लिए टीम का नेतृत्व कर चुके हैं.


6 कप्तानों को आजमा चुका भारत
वहीं टी20 विश्वकप 2021 के बाद से भारत में कप्तानों के बदलने का दौर लगातार जारी है. तब से लेकर अब तक करीब 1 साल में भारत 6 कप्तानों को आजमा चुका है. संयोग की बात यह है कि इन सभी ने राहुल द्रविड़ की कोचिंग में कप्तानी का जिम्मा संभाला है. ऐसे में देखें उन कप्तानों की लिस्ट जिन्होंने पिछले एक साल में भारतीय टीम की कमान संभाली है.


विराट-रोहित-रहाणे
टी20 विश्वकप 2021 के बाद विराट कोहली ने टी20 की कप्तानी छोड़ दी थी, ऐसे में रोहित शर्मा को कमाना सौंपी गई थी. बाद में विराट को वनडे टीम की कप्तानी गंवानी पड़ी थी. इस साल की शुरुआत में कोहली ने टेस्ट कप्तानी भी छोड़ दी थी. ऐसे में रोहित सभी फॉर्मेट में भारतीय टीम के कप्तान बन गए. वहीं अजिंक्य रहाणे ने नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. 


धवन-केएल राहुल- पंत
पिछले साल 2 भारतीय टीमों ने एक ही समय पर मैच खेले थे. ऐसे में शिखर धवन ने श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम की कमान संभाली थी. वहीं केएल राहुल ने पिछले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर भारतीय टीम के लिए तीन वनडे एवं एक टेस्ट में टीम की कप्तानी की थी. अब आज ऋषभ पंत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे.


ये भी पढ़ें...


Video: Babar Azam ने इस तरह बढ़ाया युवा खिलाड़ी का हौसला, जीत लिया सभी का दिल, हर कोई कर रहा तारीफ


IND vs SA 1st T20: मैदान पर उतरते ही 'गुरु' धोनी का खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे ऋषभ पंत, इस मामले में रैना को पछाड़ना नामुमकिन