Most Expensive Over: एक ओवर की 6 गेंदों में अगर बल्लेबाज 6 छक्के भी लगा दे तो उसे ज्यादा से ज्यादा 36 रन मिल सकते हैं लेकिन क्या एक ओवर में कोई गेंदबाज 46 रन लुटा सकता है? यह सुनकर ही असंभव सा लगता है लेकिन यह संभव है और आखिरकार ऐसा हो भी गया है.


कुवैत में खेली जा रही केसीसी फ्रेंडी मोबाइल टी20 चैंपियंस ट्रॉफी 2023 में एनसीएम इन्वेस्टमेंट और टैली सीसी के बीच खेले गए मुकाबले के दौरान यह घटना घटी. यहां टैली सीसी के बल्लेबाज वासू ने एनसीएम इन्वेस्टमेंट के गेंदबाज हरमन को एक ओवर में 46 रन जड़ डाले. 


मैच के 15वें ओवर में यह नजारा दिखाई दिया. यहां बॉलर हरमन ने पहली ही गेंद कमर के ऊपर फेंकी, जिस पर वासू ने छक्का जड़ डाला. अंपायर ने यह गेंद नो-बॉल करार दी. इसके बाद हरमन की अगली गेंद को बल्लेबाज छू तो नहीं सके लेकिन यह गेंद विकेटकीपर के हाथ में भी नहीं आई और सीधे बाउंड्री पर चली गई. यहां टेली सीसी को चार रन मिले. इसके बाद हरमन को अगली गेंद पर फिर छक्का पड़ गया. हरमन ने अब अपने ओवर की तीसरी गेंद फेंकी लेकिन यह फिर से कमर के ऊपर रही और इस पर वासू ने छक्का जमा दिया. यह गेंद भी नो-बॉल रही. इस तरह दो वैध गेंदों पर ही अहरमन 24 रन खर्च कर चुके थे.


अब हरमन ने फिर से तीसरी गेंद फेंकी. यहां हरमन को फिर छक्का खाना पड़ा. अगली दो गेंदों पर भी दो छक्के और लगे. आखिरी गेंद पर भी दो रन आए. इस तरह एक ओवर में यहां कुल 46 रन बने. सोशल मीडिया पर इस ओवर का वीडियो बहुत वायरल हो रहा है.






यह भी पढ़ें...


IPL Code of Conduct: छोटी-छोटी गलतियां भी दोहराईं तो लग सकता है 8 मैचों का बैन, जानें क्या कहते हैं IPL के नियम