Shubman Gill Test Captain: आखिरकार इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान हो गया है और शुभमन गिल नए टेस्ट कप्तान बन गए हैं. ऋषभ पंत को उपकप्तान नियुक्त किया गया है. बहुत लंबे समय बाद ऐसा पहली बार होगा जब टीम इंडिया रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टेस्ट मैच खेल रही होगी. गिल भारत के सबसे युवा टेस्ट कप्तानों में से एक बन गए हैं. यहां आप उन 3 सबसे बड़ी चुनौतियों के बारे में जानिए, जिनका कप्तान शुभमन गिल को सामना करना पड़ सकता है.
1. रोहित शर्मा को रिप्लेस करना मुश्किल
जब विराट कोहली जैसा दिग्गज किसी खिलाड़ी के टैलेंट की तारीफ करे. वहीं भारत के दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी भी रोहित के कप्तानी वाले माइंडसेट की खूब तारीफ कर चुके हैं. रोहित की कप्तानी में ही टीम इंडिया 2024 टी20 वर्ल्ड कप, 2025 चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर आ रही है. उनकी कप्तानी में भारत 2023 WTC फाइनल और 2023 ODI वर्ल्ड कप भी खेल चुका है. इतने शानदार कप्तानी रिकॉर्ड को देखते हुए 25 वर्षीय शुभमन गिल के लिए तुरंत उनकी जगह ले पाना काफी मुश्किल होगा.
2. गिल किस क्रम पर बैटिंग करेंगे
सबसे बड़ा सवाल है कि शुभमन गिल खुद किस क्रम पर बैटिंग करेंगे. चेतेश्वर पुजारा के ड्रॉप होने के बाद वो नंबर-3 पर खेल रहे थे. अब रोहित शर्मा की रिटायरमेंट के बाद ओपनिंग बल्लेबाजी का स्लॉट खाली हो गया है. गिल ओपनिंग करेंगे या फिर तीसरे क्रम पर बैटिंग करते रहेंगे. इस सवाल का जवाब साई सुदर्शन के रूप में मिल सकता है. गिल नंबर-3 पर बैटिंग जारी रखें और रोहित शर्मा के रिप्लेसमेंट के तौर पर साई सुदर्शन एक बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं.
3. विराट कोहली की जगह कौन लेगा?
टेस्ट टीम में विराट कोहली के संन्यास से बैटिंग में नंबर-4 का स्लॉट भी खाली हो गया है. केएल राहुल एक विकल्प हो सकते हैं, जो ओपनिंग के साथ-साथ मिडिल ऑर्डर में बैटिंग का अनुभव रखते हैं. करुण नायर डोमेस्टिक क्रिकेट में नंबर-4 पर बैटिंग करते हैं और रणजी ट्रॉफी 2024-25 में 9 मैचों में करीब 54 के औसत से 863 रन बनाकर आ रहे हैं. वहीं सरफराज खान भी मिडिल ऑर्डर में बैटिंग का काफी अनुभव रखते हैं.
यह भी पढ़ें:
3 हजार दिन के बाद करुण नायर की वापसी, मिल गया इंसाफ; कभी कहा था- डियर क्रिकेट एक मौका...