Karun Nair Selection In Team India: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इंग्लैंड दौरे के लिए टीम इंडिया की अनाउंसमेंट कर दी है. भारतीय टीम का टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है. वहीं ऋषभ पंत विकेटकीपिंग करने के साथ ही उप-कप्तान की जिम्मेदारी भी संभालेंगे. भारत की टेस्ट टीम में करीब 3000 दिनों के बाद करुण नायर को मौका मिला है. इंग्लैंड दौरे के लिए करण नायर को टीम में शामिल किया गया है.
करुण नायर की टीम इंडिया में वापसी
करुण नायर एक लंबे अरसे के बाद भारतीय टीम में वापस लौटे हैं. वहीं इस खिलाड़ी के टीम में सेलेक्शन के बाद ही करुण नायर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. करुण नायर ने 10 दिसंबर, 2022 को अपने एक्स अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया था, जिसमें लिखा था- 'डियर क्रिकेट, मुझे केवल एक और मौका दे दो'.
करुण नायर ने भारतीय टीम के लिए आखिरी टेस्ट मैच मार्च, 2017 में धर्मशाला स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. वहीं अब पूरे 8 साल बाद करुण नायर टीम इंडिया की व्हाइट जर्सी में इंग्लैंड दौरे पर नजर आएंगे. करुण नायर इंटरनेशनल क्रिकेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. करुण ने साल 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई में खेले गए मुकाबले में 381 गेंदों में 303 रनों की नाबाद पारी खेली थी. इस टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने 75 रनों से जीत लिया.
नए खिलाड़ियों को मिला मौका
रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद कुछ नए खिलाड़ियों को टीम में जगह दी गई है. वहीं करुण नायर को इंग्लैंड दौरे के लिए बुलाकर बीसीसीआई एक और मौका देना चाहती है. भारत की इस नई टेस्ट टीम में साई सुदर्शन और अभिमन्यु ईश्वरन को भी जगह मिली है.
यह भी पढ़ें
गौतम गंभीर ने भी माना, विराट-रोहित हैं बेस्ट लेकिन...; टेस्ट रिटायरमेंट के बाद बहुत बड़ा बयान