Ravindra Jadeja: क्रिकेट इतिहास में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड महान भारतीय बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) के नाम है. लिटिल मास्टर इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 शतक लगाने वाले इकलौते खिलाड़ी हैं. वहीं, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohlik) इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक 70 शतक लगा चुके हैं. जबकि पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग के नाम 71 इंटरनेशनल शतक हैं. लेकिन आज हम बात करेंगे ऐसे खिलाड़ियों की, जिसके औसत तो शानदार हैं लेकिन अब तक क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक नहीं लगा पाए हैं.


निरोशन डिकवेला
निरोशन डिकवेला श्रीलंका के लिए अब तक 49 टेस्ट मैच खेल चुके हैं. इस दौरान डिकवेला ने 32.52 की औसत से 2602 रन बनाए हैं. लेकिन डिकवेला अब तक इंटरनेशनल क्रिकेट में शतक लगाने में नाकाम रहे हैं. डिकवेला वनडे क्रिकेट में 2 बार शतक का आंकड़ा छू चुके हैं. वहीं, टेस्ट क्रिकेट में निरोशन डिकवेला 2 बार 90 रनों से अधिक बना चुके हैं. लेकिन शतक लगाने में नाकामयाब रहे.


सैम करन
सैम करन IPL 2022 का हिस्सा नहीं थे. हालांकि, इस दौरान सैम करन ने घरेलू क्रिकेट में कुछ शानदार पारियां खेली. दरअसल, सैम करन इंग्लैंड के लिए अलग-अलग पॉजिशन पर बैटिंग करते हैं. सैम करन अब तक घरेलू क्रिकेट में शतक लगाने में असफल रहे हैं. जबकि वनडे क्रिकेट में सैम करन का सर्वाधिक स्कोर 95 रन रहा है. लेकिन सैम करन शानदार बल्लेबाज होने के बावजूद अब तक टेस्ट मैचों में शतक नहीं लगा पाए हैं.


रविंद्र जडेजा
रविंद्र जडेजा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के सबसे अहम ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. रविंद्र जडेजा ने तीनों फॉर्मेट में शानदार बल्लेबाजी की है. रविंद्र जडेजा अपने टेस्ट करियर में अब तक 2 शतक लगा चुके हैं. लेकिन 168 वनडे खेलने के बावजूद इस फॉर्मेट में जडेजा के नाम शतक नहीं है. रविंद्र जडेजा अब तक 168 वनडे मैच में 32.58 की औसत से 2411 रन बना चुके हैं. इस दौरान उन्होंने 13 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. जबकि सर्वाधिक स्कोर 87 रन है.


ये भी पढ़ें-


Yuvraj Singh: युवराज सिंह समेत वह 5 भारतीय खिलाड़ी जिन पर फिल्म बननी चाहिए, जानिए वजह


IND vs SA 2nd T20: क्लासेन ने दक्षिण अफ्रीका को कटक में दिलाई जीत, भारत की लगातार दूसरी हार