BCCI To Host 2 IPL in One Calendar Year: इंडियन प्रीमियर लीग को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) एक साल में दो बार इस लीग का आयोजन कराने की योजना बना रही है. फिलहाल लीग का 17वां सीजन 22 मार्च से खेला जाना है. आईपीएल 2024 की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच से होगी. 


गौरतलब है कि इससे पहले टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री भी एक साल में दो आईपीएल की बात कह चुके हैं. यह कहना भी गलत नहीं होगा कि सबसे पहले रवि शास्त्री ने ही एक साल में दो आईपीएल की बात कही थी. उन्होंने कहा था कि इस लीग की लोकप्रियता को देखते हुए जल्द ही एक साल में दो आईपीएल कराए जा सकते हैं. 


एक साल में दो आईपीएल के लिए विंडो तलाश रही बीसीसीआई?


बीसीसीआई के लिए सबसे बड़ी चुनौती सही विंडो की तलाश करना है. दरअसल, एक साल में दो आईपीएल तभी संभव हो पाएंगे, जिस साल आईसीसी का कोई इवेंट न हो, या फिर बहुत ज्यादा द्विपक्षीय सीरीज का आयोजन न होना हो. 


आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने इस चुनौती को स्वीकार किया. हालांकि, उन्होंने विकल्प तलाशने की बात भी कही. उन्होंने द टेलीग्राफ से बातचीत में कहा, "हमें 84 मैचों के लिए और उसके बाद 94 मैचों के लिए एक विंडो खोजने की जरूरत है."


क्या टी20 की जगह टी10 फॉर्मेट में होगा आईपीएल?


बीसीसीआई के लिए एक साल में दो आईपीएल के लिए विंडो तलाशना आसान नहीं होने वाला है. हां, ऐसा हो सकता है कि बीसीसीआई दूसरे आईपीएल को टी20 की जगह टी10 फॉर्मेट में आयोजित करा सकती है. ऐसे में कम विंडो में मैच कराएं जा सकेंगे. हालांकि, आईपीएल चेयरमैन अरुण धूमल ने पुष्टि की है कि टी10 फॉर्मेट के संबंध में अभी कोई चर्चा नहीं हुई है. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भविष्य में कोई भी निर्णय खेल के सर्वोत्तम हित में लिया जाएगा.


यह भी पढ़ें-


IND vs ENG: भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बना वर्ल्ड रिकॉर्ड, पहली बार लगे इतने छक्के