Maharashtra Premier League: इन दिनों खेले जा रहे महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में 18 वर्षीय ऑलराउंडर अर्शिन कुलकर्णी ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया है. अर्शिन कुलकर्णी लीग में ईगल नासिक टाइटन्स की ओर से खेल रहे हैं. उन्होंने एक ही मैच में ताबड़तोड़ शतक लगाया, गेंदबाज़ी में कुल 4 विकेट चटकाए और आखिरी ओवर में 6 रन डिफेंड कर अपनी टीम को 1 रन विजयी बनाया. 

Continues below advertisement

अर्शिन कुलकर्णी के इस प्रदर्शन की चर्चाएं चारो ओर हो रही हैं. ईगल नासिक टाइटन्स और पुणेरी बप्पा के बीच खेले गए एक मैच में ईगल नासिक टाइटन्स के अर्शिन कुलकर्णी के ये सारे कारनामे किए. दोनों टीमों के बीच यह मैच 19 जून (सोमवार) को खेला गया था. 

पहले बल्लेबाज़ी करते हुए अर्शिन कुलकर्णी ने 54 गेंदों में 3 चौके और 13 छक्कों की मदद से 117 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली. उनकी इस पारी की मदद से ईगल नासिक टाइटन्स ने 203 रनों का टोटल बनाया. आर्शिन ने महज़ 47 गेंदों में ही अपना शतक पूरा कर लिया था. इस पारी में 72 रनों पर बल्लेबाज़ी करते वक़्त ईगल नासिल टाइटन्स के बल्लेबाज़ का कैच भी छूटा था. आर्शिन ने महाराष्ट्र प्रीमियर लीग में सबसे तेज़ शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया. 

Continues below advertisement

बल्ले के बाद गेंद से किया कमाल

बल्लेबाज़ी में ताबड़तोड़ शतकीय पारी खेलने वाले अर्शिन कुलकर्णी ने गेंदबाज़ी में भी अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. उन्होंने 4 ओवर में महज़ 21 रन खर्च कर 4 विकेट अपने नाम किए. अर्शिन ने आखिरी ओवर में टीम के लिए 6 रन रन डिफेंड कर टीम को विजेता भी बनाया. 

आखिरी ओवर में विरोधी टीम पुणेरी बप्पा को जीत के लिए 6 रनों की दरकार थी. ईगल नासिक टाइटन्स की ओर से गेंदबाज़ी करने आए अर्शिन कुलकर्णी ने सिर्फ 4 रन खर्च कर अपनी टीम को 1 रन से विजेता बना दिया. 

 

ये भी पढ़ें...

Ravichandran Ashwin: अश्विन के WTC फाइनल नहीं खेलने पर विवाद कायम, पूर्व कप्तान ने टीम मैनेजमेंट को लगाई फटकार