Ravichandran Ashwin, WTC Final 2023: 


वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद से ही कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट को लगातार आलोचना का सामना भी करना पड़ रहा है. प्लेइंग 11 में रविचंद्रन अश्विन को जगह ना मिलने पर सभी ने हैरानी व्यक्त की थी. क्योंकि कंगारू टीम में बाएं हाथ के कई बल्लेबाज मौजूद थे. वहीं अब भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा ने भी इस फैसले पर हैरानी व्यक्त करते हुए टीम मैनेजमेंट की आलोचना की है.


अंजुम चोपड़ा ने न्यूज 18 को दिए अपने बयान में कहा कि बिल्कुल मुझे काफी बुरा लगा. मेरी टीम में रविचंद्रन अश्विन जरूर होते. मैं ये नहीं कह कि हम 4 तेज गेंदबाजों के साथ नहीं खेल सकते. लेकिन मुझे लगता है कि चाहे कोई भी हालात हों अश्विन को टीम में जरूर शामिल करती. यदि भारत टॉस हार जाता और हमें पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा जाता. हमें उस तरह सोचने में दिक्कत होती कि हमें क्या करना चाहिए? मुझे पूरा विश्वास है कि टीम मैनेजमेंट ने इस फैसले को लेकर जरूर कुछ सोचा होगा.


अपने बयान में अंजुम चोपड़ा ने आगे कहा कि अश्विन के एक बेहतरीन गेंदबाज हैं और मैं उन्हें अपनी प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करती. वह टीम के लिए किसी भी परिस्थिति में अच्छा कर सकते हैं. उनके रिकॉर्ड और प्रतिभा को देखिए भारतीय को उन्हें प्लेइंग 11 में जरूर शामिल करना चाहिए था.


अश्विन ने भी नहीं शामिल किए जाने पर जताई थी निराशा


WTC फाइनल मुकाबले के बाद रविचंद्रन अश्विन ने प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने पर अपनी निराशा को एक इंटरव्यू के दौरान व्यक्त किया था. अश्विन ने कहा था कि यहां तक पहुंचने में मैने भी अपनी भूमिका को अदा किया है. पिछली बार के फाइनल मैच में मैने 4 विकेट हासिल किए थे. साल 2018-19 से विदेशी दौरों पर मेरी गेंदबाजी काफी बेहतर हो गई है.


 


यह भी पढ़ें...


Watch: ग्लेन मैक्सवेल के शॉट देख आप भी करेंगे तारीफ, RCB ने शेयर किया दिलचस्प वीडियो