Cricket World Cup 2019:  क्रिकेट दीवानगी भारत में किसी से भी छिपी हुई नहीं है. देश में ऐसा शायद ही कोई घर हो जहां क्रिकेट प्रेमी मौजूद न हो. यही कारण है कि भारत में क्रिकेट को 'धर्म' और क्रिकेट खिलाड़ी को 'भगवान' की तरह पूजा जाता है. एक बार फिर देश अपनी टीम को समर्थन करने के लिए तैयार है क्योंकि क्रिकेट विश्वकप 2019 का आगाज 30 मई से हो रहा है. इस बार विश्वकप क्रिकेट का जनक कहे जाने वाले देश इंग्लैंड में विश्वकप का आयोजन हो रहा है.

इस बार का विश्वकप में 10 टीमें हिस्सा ले रही है. इस बार का फॉर्मेट भी पहले से अलग होगा. इस बार ग्रुप में टीम को नहीं बांटा गया है. सभी टीम एक-दूसरे के खिलाफ मैच खेलेगी. जिस टीम ने लीग स्टेज में ज्यादा मैच जीते होंगे वो प्वाइंट टेबल पर टॉप पर होगी. अगर दो टीमों के पास बराबर अंक हैं तो फिर नेट रनरेट से फैसला होगा और अगर नेट रनरेट भी बराबर रहा तो वो टीम आगे जाएगी जिसने लीग स्टेज में दोनों टीमों के बीच खेले गए मुकाबले में जीत हासिल की होगी.

अगर इसके बाद भी नतीजा टाई रहा तो फिर विश्व कप में जिस टीम की सीडिंग सबसे ऊपर है वो आगे जाएगी. टीमों की सीडिंग इस प्रकार है.

1. दक्षिण अफ्रीका 2. भारत 3. ऑस्ट्रेलिया 4. इंग्लैंड 5. न्यूजीलैंड 6. पाकिस्तान 7. बांग्लादेश 8. श्रीलंका 9. अफगानिस्तान 10. वेस्टइंडीज. अब जब विश्वकप में महज दो दिन बच गया है तो आइए जान लेते हैं आखिर क्रिकेट विश्वकप का इतिहास क्या है ? कौन-कौन सी टीमें हैं जिसने अब तक विश्वकप जीता है.

पहला विश्वकप कप इंग्लैंड में हुआ

क्रिकट के एकदिवसीय फॉर्मेट की शुरुआत साल 1971 में हुई. पहला विश्वकप साल 1975 में इंग्लैंड में हुआ. यह विश्वकप 60 ओवर का हुआ था. इस विश्वकप में वेस्टइंडीज ने जीत दर्ज की थी. पहली बार इंग्लैंड से बाहर 1987 में विश्वकप का आयोजन हुआ. 1987 का विश्वकप भारत और पाकिस्तान में आयोजित हुआ. भारत पाकिस्तान में 1987 में आयोजित विश्वकप में मैच को 50 ओवर्स तक सीमित कर दिया गया. 2007 में ऑस्ट्रेलिया लगातार तीन विश्वकप जीतने वाली टीम बनी.

भारत अब तक दो बार जीता विश्वकप

भारतीय टीम अब तक दो बार विश्वकप जीत चुकी है. पहली बार टीम इंडिया ने साल 1983 में खिताब पर कब्जा जमाया ता. इसके बाद साल 2011 में भारतीय टीम ने दूसरी बार जीत दर्ज की थी. भारत ने 1983 का विश्वकप भारत ने कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज की टीम को हराकर जीता था. इस जीत को काफी आश्चर्यजनक माना जाता है और भारत में क्रिकेट को प्रसिद्धि दिलाने का श्रेय भी इसे ही जाता है. भारत इसके बाद अगले 28 साल तक यह ट्रॉफी जीतने में असफल रहा. हालांकि सौरभ गांगुली के नेतृत्व में 2003 में भारतीय टीम विश्वकप के फाइनल तक पहुंची थी पर वहां उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. भारत यह टूर्नामेंट 2011 में महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में दोबारा जीतने में सफल हुआ. तब भारत ने श्रीलंका को 6 विकटों से परास्त किया था.

विश्वकप का इतिहास

पहला विश्वकप साल 1975

पहला विश्वकप वेस्टइंडीज ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर जीता. फाइनल मैच में वेस्टइंडीज ने 17 रन से जीत दर्ज की थी.

दूसरा विश्वकप साल 1979 एक बार फिर वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड का हराकर खिताब जीता. फाइनल मैच में इंग्लैंड को वेस्टइंडीज ने 92 रन से हरा दिया.

तीसरा विश्वकप साल 1983

इस विश्वकप के फाइलन में भारतीय टीम ने विश्वविजोता वेस्टइंडीज की टीम को फाइनल मैच में 43 रनों से शिकस्त दी थी.

चौथा विश्वकप साल 1987

पहली बार ऑस्ट्रेलिया ने इसी साल विश्वकप जीता था. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल मैच में इंग्लैंड को 7 विकेट से हराया है.

पांचवां विश्वकप साल 1992

साल 1992 के विश्वकप में पाकिस्तान पहली बार खिताब जीता था. उसने 22 रन से इंग्लैंड को हराया था.

छठा विश्वकप साल 1996

श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता था.

सातवां विश्वकप साल 1999

इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी बार खिताब जीता. ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को फाइनल में 8 विकेट से हराया था.

आठावां विश्वकप साल 2003

इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने लगाताक दूसरी बार और वैसे तीसरी बार विश्वकप का खिताब जीता था. फाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 128 रनों से हराया था.

नौवां विश्वकप साल 2007

इस विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने विश्वकप जीत की हैट्रिक लगाई. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने फाइनल मैच में श्रीलंका को 53 रनों से हराया.

10वां विश्वकप साल 2011

विश्वकप के 10वें संस्करण में भारत ने खिताबी जीत दर्ज की. भारत ने फाइनल मुकाबले में श्रीलंका को 6 विकेट से हराकर खिताब जीता था.

11वां विश्वकप साल 2015

पिछली बार हुए विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की. ऑस्ट्रेलिया ने छठी बार खिताब जीता. फाइनल मैच में उसने 7 विकेट से न्यूजीलैंड को हराया था.

यह भी देखें