फिल्म मेकर अनुराग कश्यप की बेटी आलिया कश्यप को लोकसभा चुनाव के बाद एक शख्स सोशल मीडिया पर रेप की धमकी दे रहा था. इसके बाद अब मुंबई पुलिस ने इस मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है.
खुद अनुराग कश्यप ने इस एफआईआर की जानकारी सोशल मीडिया पर ट्वीट के जरिए दी है. अनुराग कश्यप ने ट्वीट करते हुए लिखा, "मैं @MumbaiPolice @MahaCyber1 @Brijeshbsingh का एफआईआर दर्ज कर मेरी मदद करने के लिए शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. इस सपोर्ट और जल्द कार्यवाही शुरू करने के लिए आपका शुक्रिया. देवेंद्र फडणवीस और नरेंद्र मोदी सर का भी शुक्रिया. एक पिता होने के नाते अब मैं संतुष्ट हूं."
आपको बता दें कि मुंबई पुलिस ने ट्विटर हैंडल चौकी दार राम संघी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने आईपीसी की धारा 504, 509 के तहत एफआईआर दर्ज की है. इसके अलावा आईटी एक्ट के सेक्शन 67 के तहत भी मामला दर्ज किया है.
अनुराग कश्यप ने मुंबई के अंबोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. ये ट्विटर हैंडल किसी बीजेपी समर्थक का बताया जा रहा था. हालांकि, अनुराग कश्यप ने इस मामले में कमेंट नहीं किया है.
इससे पहले अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा, "डियर नरेंद्र मोदी सर, आपकी शानदार जीत के लिए शुभकमानाएं और एकता के संदेश के लिए शुक्रिया. सर प्लीज आप ये बताएं कि आपके इन फॉलोअर्स से हम कैसे निपटें जो आपकी जीत का जश्न मेरी बेटी को इस प्रकार के भद्दे संदेशों और धमकियों से मना रहे हैं."