गोल्ड कोस्ट: 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आज तीसरा दिन है. पहले दो दिन में भारत की झोली में 2 गोल्ड समेत 4 मेडल आए हैं. तीसरे दिन की शुरुआत में भी वेटलिफ्टर्स ने अपना बेहतरीन प्रदर्शन जारी रखा है. सतीश शिवलिंगम ने भारत को एक और गोल्ड दिला दिया है. इसके साथ ही भारत के पदकों की कुल संख्या 5 हो गई है, जिसमें अब तीन गोल्ड शामिल हैं.

                                              LIVE Updates



  • भारतीय और पाकिस्तान के बीच हॉकी मुकाबला 2-2 से ड्रॉ हुआ. पाकिस्तान ने मैच के आखिरी मिनट में किया गोल.

  • पाकिस्तान भारत के खिलाफ दूसरा गोल करने में कामयाब हो गया है. अब स्कोर है भारत 2-2 पाकिस्तान.

  • पाकिस्तान ने मुकाबले में वापसी करते हुए भारत के खिलाफ पहला गोल किया. स्कोर अब 2-1 हो गया है.

  • तीसरे क्वाटर तक भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपनी बढ़त 2-0 से कायम रखी है.

  • पाकिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे हॉकी मुकाबले में भारतीय टीम ने हॉफ टाइम तक 2-0 की बढ़त बना ली है.

  • टेबल टेनिस: भारत की पुरुष टीम ने मलेशिया के खिलाफ खेला जा रहा मुकाबला 3-0 से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो गई है.

  • भारत के लिए आज का दिन काफी अहम रहने वाला है. 10 बजे भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुकाबला पाकिस्तान के साथ होगा.

  • तीन गोल्ड मेडल के साथ भारत एक बार फिर पदक तालिका में तीसरे नंबर पर आ गया है. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड पहले और दूसरे नंबर पर बने हुए हैं.

  • भारत के सतीश शिवलिंगम ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड जीता है. सतीश ने कुल 317 किलोग्राम वजन उठाकर ये गोल्ड मेडल हासिल किया है. कॉमनवेल्थ गेम्स में ये दूसरा मौका है जब सतीश ने गोल्ड मेडल जीता है.