नई दिल्ली: काले हिरण केस में पांच साल की सजा काट रहे और जोधपुर सेंट्रल जेल में बंद अभिनेता सलमान खान की जमानत पर आज भी सस्पेंस बना हुआ है. सलमान की जमानत याचिका पर सुनवाई कर रहे जज रविंद्र कुमार जोशी का कल देर रात ट्रांसफर हो गया है. राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी लिस्ट के मुताबिक, रविंद्र कुमार जोशी को राज्य के सिरोही जिले में सेशन्स जज बना कर भेजा गया है. बता दें कि जज रविंद्र कुमार जोशी की जगह अब नए डिस्ट्रिक्ट जज चन्द्र कुमार सोनगरा लेंगे.
शुक्रवार को पूरी नहीं हो पाई थी जमानत याचिका पर सुनवाई
शुक्रवार को अदालत में सुनवाई हुई लेकिन जमानत पर फैसला नहीं हो सका. अब शनिवार को जोधपुर सेशन्स कोर्ट सुबह साढ़े दस बजे सुनवाई करेगा. कोर्ट ने शुक्रवार को सलमान के केस से जुड़ी सारी फाइले मंगाई हैं. केस से जुड़ी फाइल देखने के बाद ही शनिवार को कोर्ट का फैसला आएगा.
सलमान खान की जमानत पर आज सस्पेंस
तबादला होने पर भी अगर किसी मामले का केवल फैसला बाकी हो तो जज फैसला दे सकते है. इससे अदालत का वक़्त बचता है, लेकिन कुछ जज नहीं भी देते, यानी सलमान को जमानत मिलेगी या नहीं, इसका फैसला कोर्टरूम खुलने के बाद ही होगा.
वहीं, आज सलमान की मुश्किलें इसलिए भी बढ़ सकती है, क्योंकि अदालत ने शुक्रवार को केस से संबंधित निचली अदालत के सभी जरूरी कागजात मंगाए थे, अब क्या जज तबादला होने के बाद उन रेकॉर्डस की तह में जाएंगे, ये सबसे अहम बात होगी.
किस अपराध में जेल की सजा काट रहे हैं सलमान
सलमान खान को कोर्ट ने वन्यजीव (संरक्षण) कानून के प्रावधान 9/51 के तहत दोषी करार देते हुए 5 साल की जेल की सज़ा सुनाई है. सलमान पर आरोप है कि उन्होंने एक अक्टूबर 1998 को जोधपुर के निकट कांकाणी गांव में दो काले हिरणों का शिकार किया था. यह घटना ‘हम साथ साथ है फिल्म की शूटिंग के दौरान की है. दरअसल, काला हिरण एक विलुप्तप्राय जंतु है और वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम- 1972 की अनुसूची एक में शामिल है. इसकी हत्या कानूनन अपराध है.
तीन बार जोधपुर जेल में रह चुके हैं सलमान
बता दें कि सलमान को चौथी बार जोधपुर सेंट्रल जेल ले जाया गया है. इसी जेल में कथावाचक आसाराम भी कैद है जो बलात्कार के मामले में आरोपी है. इससे पहले सलमान शिकार के मामले में ही कुल 18 दिनों के लिए तीन बार साल 1998, 2006 और 2007 में भी जोधपुर जेल में रह चुके हैं.
यह भी पढ़ें-
वायरल सच: क्या सलमान खान को मुसलमान होने की वजह से सजा मिली?
सलमान खान के सपोर्ट में कपिल शर्मा ने किया ट्वीट, बाद में किया डिलीट
सलमान खान अकेले नहीं, कई अन्य सितारों ने भी काटी है जेल की सजा
सलमान खान से मिलने जोधपुर जेल पहुंची उनकी दोस्त प्रीति जिंटा, देखें वीडियो