CWG 2022 Table Tennis: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के 7वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया. मनिका बत्रा (Manika Batra) और साथियान गणानाशेखरन (Sathiyan Gnanasekaran) की जोड़ी टेबल टेनिस के प्री-क्वॉटरफाइनल में पहुंच गई है. भारतीय जोड़ी ने अपने प्रतिद्वंद्धि को 3-0 (11-1, 11-3, 11-1) से हरा दिया. दरअसल, भारतीय जोड़ी के सामने Seychelles की क्रे मिक (Crea Mick) और सिनॉन लौरा (Sinon Laura) थे.


मुक्केबाजी में छह पदक पक्के


वहीं, इसके अलावा सागर अहलावत, अमित पंघाल और जैसमीन ने अपनी अपनी स्पर्धा के सेमीफाइनल में पहुंचकर भारत के मुक्केबाजी रिंग में छह पदक पक्के कर दिये. गौरतलब है कि गोल्ड कोस्ट में पिछले चरण के रजत पदक विजेता पंघाल ने फ्लाईवेट (48-51 किग्रा) क्वार्टर फाइनल में स्कॉटलैंड के लेनोन मुलीगन के खिलाफ सर्वसम्मत फैसले में जीत दर्ज की. फिर जैसमीन ने महिलाओं के लाइटवेट (60 किग्रा) वर्ग के क्वार्टर फाइनल में न्यूजीलैंड की ट्राय गार्टन को 4-1 के विभाजित फैसले में हराया.


पीवी सिंधु ने महज 21 मिनट में जीता मैच


इसके अलावा दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु (PV Sindhu) ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) के प्री क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में सफल रहीं. उन्होंने बैडमिंटन के महिला सिंगल्स के राउंड ऑफ-32 मुकाबले में मालदीव की फातिमा नबाहा को हराय. यह मैच महज 21 मिनट में खत्म हो गया. पीवी सिंधु ने यह मैच एकतरफा अंदाज में 21-4, 21-11 से अपने नाम कर लिया.


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022 Day 7 Live: वेल्स को 4-1 से हराकर भारतीय हॉकी टीम ने सेमीफाइनल में किया प्रवेश, बॉक्सिंग में जैस्मिन ने मेडल किया कंफर्म


CWG 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सिर्फ 46 रनों पर ऑलआउट हुई श्रीलंकाई टीम, नाम हुए ये तीन शर्मनाक रिकॉर्ड