Commonwealth Games 2022: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) इंग्लैंड के बर्मिघम शहर में आयोजित होंगे. भारतीय खिलाड़ी पूरी तैयारी के साथ इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के मुकाबले 28 जुलाई से शुरू हो जाएंगे. हालांकि, इस बीच भारतीय दल को एक बड़ा झटका लगा है. भारत के लिए सबसे बड़ी उम्मीदों में एक नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) चोट के कारण इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं.


नीरज के बाहर होने के बाद दो बार की ओलंपिक मेडल विजेता बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु को कॉमनवेल्थ गेम्स (राष्ट्रमंडल खेलों) के उद्घाटन समारोह के लिए बुधवार को भारतीय दल का ध्वजवाहक बनाया गया.


भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के एक अधिकारी ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘‘पीवी सिंधु को ओपनिंग सेरेमनी के लिए भारतीय टीम का ध्वजवाहक बनाया गया है.’’ बता दें कि पीवी सिंधु को लगातार दूसरी बार यह जिम्मेदारी मिली है.


सोनी नेटवर्क के चैनलों पर होगा लाइव प्रसारण


वहीं, भारतीय दर्शक टीवी पर लाइव ब्रॉडकास्ट देख पाएंगे. दरअसल, सोनी नेटवर्क के चैनलों पर कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) का सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके अलावा सोनी लिव एप पर फैंस लाइव प्रसारण देख सकेंगे. गौरतलब है कि कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का प्रसारण अधिकार सोनी नेटवर्क के पास है. वहीं, इस टूर्नामेंट का आगाज 28 जुलाई को भारतीय समयनुसार सुबह तकरीबन 3 बजे होगा.


नीरज चोपड़ा टूर्नामेंट से बाहर


गौरतलब है कि पिछले दिनों विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप (WAC 2022) में नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया था, लेकिन इस टूर्नामेंट में वह भारतीय दल का हिस्सा नहीं होंगे. यह भारत के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. इसके अलावा ऐश्वर्या बाबू (Aishwarya Babu) भी भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं. दरअसल, ऐश्वर्या बाबू डोप टेस्ट पास करने में नाकाम रहे. वहीं, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 (Commonwealth Games 2022) में भारत के 213 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं.


19 खेलों में 283 मेडल इवेंट्स होंगे


28 जुलाई रात 11.30 बजे से कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का उद्घाटन समारोह होगा. वहीं, इस बार 72 देश के 4,500 से ज्यादा खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. जबकि 19 खेलों में 283 मेडल इवेंट्स होंगे. गौरतलब है कि 24 साल के बाद कॉमनवेल्थ गेम्स में क्रिकेट की इंट्री हो रही है. भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में सबसे पहले 1934 में हिस्सा लिया था. उस वक्त कॉमनवेल्थ गेम्स को ब्रिटिश एंपायर गेम्स के नाम से जाना जाता था.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत और भारतीय खिलाड़ियों के मुकाबले


एथलेटिक्स
30 जुलाई
नितेंदर रावत
मैराथन


2 अगस्त
अविनाश साबले
3000 मीटर, स्टीपलेज


लॉन्ग जंप
मुरली श्रीशंकर
मोहम्मद अनस याहिया


ज्योती याराजी
100 मीटर बाधा दौड़ (महिला)


मनप्रीत कौर, शॉटपुट (महिला)


नवजीत कौर ढिल्लों, डिस्कस थ्रो (महिला)


5 अगस्त
अब्दुल्ला अबूबकर, प्रवीण चित्रवेल और एल्धोस पॉल (ट्रिपल जंप, पुरुष)
डीपी मनु और रोहित यादव, भाला फेंक (पुरुष)
संदीप कुमार और अमित खत्री, 10 किलोमीटर, दौड़ वॉक (पुरुष)


एन्सी सोजन, लॉन्ग जंप (महिला)
मंजू बाला सिंह और सरिता रोमित सिंह, हैमर थ्रो (महिला)


6 अगस्त
अमोज जैकब, नूह निर्मल टॉम, अरोकिया राजीव, मोहम्मद अजमल, नागनाथन पांडी और राजेश रमेश, 4X400 मीटर रिले (पुरुष)


भावना जाट और प्रियंका गोस्वामी, 10 किलोमीटर दौड़ वॉक (महिला)


हिमा दास, दुती चंद, सरबनी नंदा, जिलाना और एनएस सिमी, 4X100 मीटर रिले (महिला)


30 जुलाई 2022
बॉक्सिंग, (पुरुष)


अमित पंघल (51kg)
मोहम्मद हुसामुद्दीन (57kg)
शिव थापा (63.5kg)
रोहित टोकस (67 kg)
सुमित कुंडू (75 kg)
आशीष चौधरी (80 kg)
संजीत कुमार (92 kg)
सागर अहलावत (92+kg)


बॉक्सिंग, (महिला)


नीतू घणघस (48 kg)
निकहत जरीन (50 kg)
जैस्मीन लैंबोरिया (60 kg)
लवलीना बोरगोहेन (70 kg)


बैडमिंटन
29 जुलाई
अश्विनी पोनप्पा और बी सुमीत रेड्डी (मिक्स्ड डबल)


3 अगस्त
पीवी सिंधु (महिला एकल)
आकर्षी कश्यप (महिला एकल)
किदाम्बी श्रीकांत (पुरुष एकल)


4 अगस्त
टीसी जॉली (महिला डबल्स)
गायत्री गोपीचंद (महिला डबल्स)


सात्विकसाइराज रंकीरेड्डी (पुरुष डबल्स)
चिराग शेट्टी (पुरुष डबल्स)


महिला क्रिकेट
29 जुलाई, भारत vs ऑस्ट्रेलिया, शाम 4.30 बजे
31 जुलाई, भारत vs पाकिस्तान, शाम 4.30 बजे
3 अगस्त, भारत vs बारबाडोस, शाम 11.30 बजे


हॉकी
पुरुष
31 जुलाई- भारत vs घाना
1 अगस्त- भारत vs इंग्लैंड
3 अगस्त- भारत vs कनाडा
4 अगस्त- भारत vs वेल्स


महिला
29 जुलाई- भारत vs घाना
30 जुलाई- भारत vs इंग्लैंड
2 अगस्त- भारत vs कनाडा
3 अगस्त- भारत vs वेल्स


टेबल टेनिस
पुरुष
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
31 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
1 अगस्त- सेमीफाइनल
2 अगस्त- फाइनल


महिला
29 जुलाई- राउंड 1 और 2 मुकाबले
30 जुलाई- राउंड 3 मुकाबले
30 जुलाई- क्वॉर्टर फाइनल मुकाबले
31 जुलाई- सेमीफाइनल
1 अगस्त- फाइनल


वेटलिफ्टिंग
30 जुलाई
मीराबाई चानू (55kg) महिला
संकेत महादेव और ऋषिकांत सिंह (55 kg) पुरुष


31 जुलाई
बिंद्यारानी देवी (59 kg) महिला
जेरेमी लालरिनुंगा (67kg) पुरुष
अचिंता शुली (73 kg) पुरुष


1 अगस्त
पोपी हजारिका (64 kg) महिला
अजय सिंह (81 kg) पुरुष


2 अगस्त
उषा कुमारी (78kg) महिला
पूर्णिमा पांडे (87+kg) महिला
विकास ठाकुर, वेंकट राहुल (96 kg) पुरुष


कुश्ती
पुरुष
5 अगस्त
बजरंग पुनिया (65kg)
दीपक पुनिया (86 kg)
मोहित ग्रेवाल (125 kg)


महिला
अंशु मलिक (57kg)
साक्षी मलिक (62 kg)
दिव्या काकरान (68 kg)


6 अगस्त
पुरुष
रवि दहिया (57 kg)
नवीन (74 kg)
दीपक (97 kg)


महिला
पूजा गहलोत (50 kg)
विनेश फोगट (53 kg)
पूजा सिहाग (76 kg)


ये भी पढ़ें-


Commonwealth Games 2022: ओलंपिक मेडल विजेता पीवी सिंधु ओपनिंग सेरेमनी में होंगी ध्वजवाहक, लगातार दूसरी बार मिली जिम्मेदारी


Commonwealth Games: 88 साल पहले राशिद अनवर ने दिलाया था भारत को पहला कॉमनवेल्थ मेडल, ऐसी है इस पहलवान की कहानी