Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: फाइनल में पहुंचे भारतीय बॉक्सर सागर अहलावत, गोल्ड के लिए ठोकेंगे दावा
Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: कॉमनेवल्थ गेम्स के 9वें दिन भारत के कई खिलाड़ी मैदान में अच्छे प्रदर्शन के इरादे से उतरेंगे. आज भी टीम इंडिया को कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी.
भारतीय बॉक्सर सागर अहलावात फाइनल में पहुंच गए हैं. इसके साथ ही भारत का एक और मेडल पक्का हो गया है. सागर अब गोल्ड के लिए दावा ठोंकेग. सेमीफाइल में उन्होंने तीनों राउंड जीते.
भाविना पटेल ने फाइनल में नाइजीरियाई पैडलर को 3-0 से हराकर पैरा टेबल टेनिस में स्वर्ण पदक जीता. टोक्यो ओलंपिक में भाविना पटेन ने सिल्वर मेडल जीता था.
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में पैरा टेबल टेनिस में भारत की सोनल बेन पटेल ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. सोनल बेन पटेल ने 3-5 से ब्रॉन्ज मेडल का मुकाबला अपने नाम किया.
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारत के पहलवानों ने कमाल कर दिया. कुश्ती में भारत ने कुल 6 गोल्ड जीते. 9वें दिन रवि दहिया, विनेश फोगाट और नवीन ने गोल्ड जीता तो आठवें दिन साक्षी मलिक, बजरंग पूनिया और दीपक पूनिया ने गोल्ड अपने नाम किया. वहीं, पूजा गहलोत, पूजा सिहाग और दीपक नेहरा ने कांस्य पदक पर कब्जा किया. इससे पहले अंशु मलिक को रजत से संतोष करना पड़ा था. वहीं, दिव्या काकरन और मोहित ग्रेवाल ने कांस्य पदक जीता था. इस तरह कुश्ती में भारत को कुल 12 पदक मिले.
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत दर्ज की. भारतीय टीम ने यह मुकाबला 3-2 से जीत लिया. इसके साथ ही भारतीय हॉकी टीम ने मेडल कंफर्म कर लिया है.
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारत को एक और मेडल मिला है. भारत को पूजा सिहाग ने कुश्ती में कांस्य दिलाया. उन्होंने फ्रीस्टाइल 76 किलो वर्ग में ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डी ब्रुईन को 11-0 से हराया.
Naveen Kumar Wins Gold in CWG 2022: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन जारी है. भारत के पहलवान नवीन कुमार ने फ्रीस्टाइल 74 किलो वर्ग में पाकिस्तान के मुहम्मद शरीफ ताहिर को 9-0 से हराकर गोल्ड मेडल जीता. कुश्ती में भारत का यह छठा गोल्ड है.
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में कुश्ती में भारतीय पहलवानों का शानदार प्रदर्शन आज भी जारी है. रवि दहिया के बाद भारत की विनेश फोगाट ने भी बर्मिंघम में गोल्ड मेडल जीत लिया. विनेश फोगाट ने कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड की हैट्रिक लगाई है.
बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के पहलवान रवि दहिया ने कमाल कर दिया. उन्होंने कॉमनवेल्थ गेम्स का अपना पहला गोल्ड मेडल जीता. बता दें कि रवि दहिया पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में हिस्सा ले रहे हैं. भारत के स्टार पहलवान रवि कुमार दहिया ने पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों मे मेडल जीता है. उनका पहला मेडल ही गोल्ड है. रवि ने फ्रीस्टाइल 57 किलो वर्ग के फाइनल में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो विल्सन को 10-0 से हराया. भारत का कुश्ती में यह चौथा गोल्ड मेडल है.
कुश्ती में भारत को एक और मेडल मिला है. इस बार भारत की पहलवान पूजा गहलोत ने ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने फ्रीस्टाइल 50 किलो वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. पूजा ने स्कॉटलैंड की क्रिस्टिले लेमोफैक को 12-2 से हराया. कुश्ती में भारत का यह सातवां पदक है.
स्क्वैश के मिश्रित युगल में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. सौरव गोपाल और दीपिका पल्लीकल की जोड़ी को न्यूजीलैंड के जोएल किंग और पॉल कॉल की जोड़ी ने शिकस्त दी. इस हार के साथ ही भारतीय जोड़ी का गोल्ड जीतने का सपना टूट गया. अब भारतीय जोड़ी ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेगी.
महिला बॉक्सिंग में भारत की जैस्मिन गोल्ड मेडल जीतने की रेस से बाहर हो गईं. महिलाओं के 57-60 किलोग्राम भारवर्ग में जैस्मिन को इंग्लैंड की गेमा पैज रिचर्डसन के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा है. हालांकि, इस हार के बावजूद उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम कर लिया.
निकहत जरीन ने सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड की सवानाह अल्फिया को हरा दिया. उन्होंने इस जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. अब वे गोल्ड मेडल के लिए मैच खेलेंगी.
भारत की लॉन बाउल्स टीम ने सिल्वर मेडल जीता. उसे फाइनल में नॉर्थन आयरलैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच के लिए भारत की ओर से सुनील बहादुर, नवनीत सिंह, चंदन कुमार सिंह और दिनेश कुमार मैदान में थे.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 4 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए स्मृति मंधाना के अर्धशतक की बदौलत इंग्लैंड को 165 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 160 रन ही बना सकी.
शरत कमल और जी. साथियान की जोड़ी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मेन्स डबल्स के फाइनल में जगह बनाई.
भारत की महिला टीम ने 4X100 मीटर रिले के फ़ाइनल में प्रवेश किया. दुती चंद, हिमा दास, श्राबनी नंदा और ज्योति याराजी की चौकड़ी ने 44.45 सेकेंड के समय के साथ दूसरा स्थान हासिल किया.
भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने क्वार्टर फाइनल में मलेशिया की जिन वी को हराया.
भारतीय रेसलर नवीन सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. उन्होंने इंग्लैंड के चार्ली बाउलिंग को हराया है. अब नवीन गोल्ड के लिए मैच खेलेंगे.
भारत की पहलवान पूजा गहलोत महिलाओं की फ्रीस्टाइल 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में हार गई हैं. उन्हें कनाडा की मेडिसन पार्क्स ने 9-6 से हराया. अब पूजा ब्रॉन्ज मेडल के लिए खेलेंगी.
रवि कुमार दहिया ने फ्रीस्टाइल 57 किग्रा के सेमीफाइनल में पाकिस्तानी पहलवान अली असद को चित कर दिया. रवि ने यह मैच 14-4 से अपने नाम कर फाइनल में जगह बनाई.
भारतीय रेसलर रवि दहिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई. उन्होंने किवी के रेसलर सूरज सिंह को हराया है.
महिला क्रिकेट के पहले सेमीफाइनल में भारत ने इंग्लैंड को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक लगाया. उन्होंने 32 गेंदों में 61 रन बना डाले. जबकि जेमिमा 44 रन बनाकर नाबाद रहीं.
भारत को आज दूसरा सिल्वर मेडल अविनाश साबले ने दिलाया. उन्होंने 3 हजार मीटर स्टीपलचेज में शानदार प्रदर्शन किया.
टेबल टेनिस में मेन्स सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के जी. साथियान ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को हरा दिया है. अब साथियान सेमीफाइनल में खेलेंगे.
इंग्लैंड के खिलाफ भारतीय महिला टीम ने 10 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 79 रन बना लिए हैं. स्मृति मंधाना ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 61 रन बनाए. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके और 3 छक्के जड़े.
भारतीय बॉक्सर विनेश फोगाट ने नाइजीरिया की बॉक्सर को बुरी तरह हराया.
शरथ कमल ने टेबल टेनिस के मेन्स सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने सिंगापुर के खिलाड़ी को हराया.
भारत की प्रियंका गोस्वामी ने 10 किलोमीटर रेस वॉक में सिल्वर मेडल जीता.
भारतीय बॉक्सर अमित पंघल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने जाम्बिया के पैट्रिक चिनयम्बा को हराया है.
टेबल टेनिस के विमेन्स डबल्स में श्रीजा अकुला और टेनिसन रीट ने दमदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई.
कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 की महिला बॉक्सिग में भारत की नीतू ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने कनाडा की प्रियंका को हराया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल मैच के लिए टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया.
टेबल टेनिस के विमेन्स डबल में भारत की मनिका बत्रा और दिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. उन्होंने मॉरिशस की खिलाड़ी को राउंड 16 में हराया.
महिला क्रिकेट में भारत का मुकाबला इंग्लैंड से होगा. यह सेमीफाइनल मैच है, जो कि दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. इससे पहले टीम इंडिया ने प्रैक्टिस में पसीना बहाया.
दोपहर 3 बजे से कई भारतीय बॉक्सिंग अपने-अपने मुकाबले के लिए रिंग में उतरेंगे.
नमस्कार. कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज 9वां दिन है. इसका आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम किया जा रहा है. आज भारतीय टीम कई अहम मुकाबले खेलने मैदान में उतरेगी. आप यहां लाइव अपडेट्स पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
बैकग्राउंड
Commonwealth Games 2022 Day 9 Live: कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आयोजन इंग्लैंड के बर्मिंगम में किया जा रहा है. इसके 8वें दिन तक भारत ने कुल 26 मेडल जीत लिए थे. टीम इंडिया ने 9 गोल्ड, 8 सिल्वर और 9 ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किए हैं. भारत को इसके 9वें दिन शनिवार को भी अपने कई खिलाड़ियों से मेडल की उम्मीद होगी. भारतीय टीम आज भी कई अहम मुकाबले खेलने मैदान में उतरेंगी. भारत की पुरुष हॉकी टीम सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैदान में होगी.
महिला बॉक्सिंग में भारत की नीतू घंगास सेमीफाइनल मुकाबले में कनाडा के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. जबकि अमित पंघल जाम्बिया के खिलाफ रिंग में उतरेंगी. नीत दोपहर 3 बजे और अमित दोपहर 3.30 बजे से मुकाबला शुरू करेंगे. निकहत जरीन शाम 7.15 बजे इंग्लैंड की मुक्केबाज के साथ लड़ेंगी. ये सभी मुकाबले सेमीफाइनल के हैं. इसमें जीत हासिल करने वाला बॉक्सर फाइनल में खेलेगा.
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के आठवें दिन कुश्ती में गज़ब का प्रदर्शन किया. भारत के नाम कुश्ती के अलग अलग भार वर्ग में तीन गोल्ड, एक सिल्वर और दो ब्रॉन्ज मेडल आए थे. बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक औऱ दीपक पूनिया ने गोल्ड जीता था. आज भी कुश्ती में कई मेडल आ सकते हैं.
भारत की महिला क्रिकेट में सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ मैदान में होगी. यह मुकाबला बर्मिंगम के एजबेस्टन में खेला जाएगा. शाम 3.30 बजे से शुरू होने वाले इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. वहीं पुरुष हॉकी टीम भी सेमीफाइनल मैच खेलने मैदान में उतरेगी. उसका मुकाबला दक्षिण अफ्रीका से होगा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -