Commonwealth Games 2022 Medal Tally: बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स (Commonwealth Games) का आज (2 अगस्त) पांचवां दिन है. अब तक 91 गोल्ड मेडल का फैसला हो चुका है. ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने इनमें से एक तिहाई यानी कुल 31 गोल्ड जीते है. फिलहाल यह देश कुल 71 पदक के साथ मेडल टेबल में टॉप पर चल रहा है. ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ इंग्लैड (England)  ने भी पदकों की फिफ्टी पूरी कर ली है. इंग्लैंड के खिलाड़ी अब तक 21 गोल्ड समेत कुल 54 मेडल जीत चुके हैं.

पदकों की इस रेस में भारत (India) बहुत पीछे चल रहा है. अब तक भारतीय दल दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंचा है. भारत ने यहां 3 गोल्ड, 3 सिल्वर और 3 ब्रॉन्ज पदक जीते हैं. इन 9 पदकों के साथ भारत छठे पायदान पर हैं. 72 देशों में से अब तक कुल 23 देशों ने पदक जीते हैं. टॉप-10 में कौन-कौन से देश शामिल हैं? यहां देखें..

पोजीशन नंबर देश गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज टोटल मेडल
1 ऑस्ट्रेलिया 31 20 20 71
2 इंग्लैंड 21 22 11 54
3 न्यूजीलैंड 13 7 4 24
4 कनाडा 6 11 16 33
5 दक्षिण अफ्रीका 5 3 4 12
6 भारत 3 3 3 9
7 स्कॉटलैंड 2 8 13 23
8 मलेशिया 2 2 2 6
9 नाइजीरिया 2 0 2 4
10 वेल्स 1 2 7 10

यह भी पढ़ें..

Jeremy Lalrinnunga Profile: 10 साल की उम्र से शुरू कर दिया था अभ्यास, ऐसी है कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट की कहानी0

Asia Cup से लेकर T20 World Cup तक बड़े खिलाड़ियों को नहीं मिलेगा ब्रेक, विराट की वापसी पर भी आई बड़ी अपडेट