Commonwealth Games 2022 Live: बर्मिंघम में अचिंता शेउली ने जीता सोना, भारत की झोली में आया तीसरा गोल्ड

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहा है. यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स...

ABP Live Last Updated: 01 Aug 2022 01:29 AM
अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता. स्नैच में उन्होंने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं दूसरी लिफ्ट में 139 किलोग्राम का भार उठा दिया. इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में अचिंता शेउली ने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट किया. इस तरह उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड है. दिलचस्प बात यह है कि सभी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आए हैं.

170 किलो नहीं उठा पाए अचिंता शेउली

भारत के अचिंता शेउली क्लीन एंड जर्क के दूसरे राउंड में अगर 170 किलोग्राम का भार उठा लेते तो गोल्ड मेडल पर दावेदारी मजबूत हो जाती है. अब मलेशिया के हिदायत मोहम्मद और अचिंता के बीच गोल्ड के लिए कांटे की टक्कर चल रही है. 

मेडल की रेस में बने हुए हैं अचिंता

स्नैच राउंड में 143 किलोग्राम भार लिफ्ट करने वाले भारत के अचिंता शेउली क्लीन एंड जर्क के पहले अटैम्प्ट में 166 किलोग्राम भार लिफ्ट करने में सफल रहे. गोल्ड के लिए अब भारत के अचिंता और मलेशिया के मोहम्मद के बीत कांटे की टक्कर चल रही है. 

गोल्ड मेडल जीत सकते हैं अचिंता शेउली

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं दूसरी लिफ्ट में 140 किलोग्राम का भार उठा दिया. इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया.

लक्ष्य सेन भी जीते, आकर्षी ने योहानिता को हराया

बैडमिंटन मिक्स्ड टीम के क्वार्टर फाइनल में भारत ने दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल की. अश्विनी पोनप्पा और सुमित रेड्डी की जोड़ी ने डिएड्रे जॉर्डन और जैरेड एलियट की जोड़ी को पहले मैच में हराया था. इसके बाद दूसरे मैच में वर्ल्ड नंबर 10 लक्ष्य सेन ने वर्ल्ड नंबर 355 केडेन काकोरा को 21-5, 21-6 से आसानी से हरा दिया. वहीं तीसरे मैच में आकर्षी कश्यप ने योहानिता शोल्ट्ज को शिकस्त दी.

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को हराया

क्वार्टर फाइनल मुकाबले में भारत के लिए आकर्षी कश्यप ने शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने दक्षिण अफ्रीका को 3-0 से हराया. अब भारत की बैडमिंटन टीम सेमीफाइनल में पहुंच गई है.  

हॉकी में भारत की शानदार शुरुआत

India vs Ghana Men’s Hockey Commonwealth Games 2022: बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज़ किया. भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में घाना को 11-0 से रौंदा. इस मैच में शुरुआत से ही भारत ने अटैकिंग खेल दिखाया और एक विशाल जीत दर्ज की. अब कल भारतीय पुरुष हॉकी टीम का सामना इंग्लैंड से होगा.

7-0 की हुई भारतीय टीम की बढ़त

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में पूल-बी में भारतीय पुरुष हॉकी टीम अपने पहले मैच में घाना के सामने है. इस मैच का तीसरे क्वार्टर का खेल जारी है. भारत ने घाना पर 7-0 की बढ़त बना रखी है. 

शुरुआत से ही अटैकिंग खेल रहे थे भारतीय खिलाड़ी

शुरुआत से ही भारतीय खिलाड़ी इस मैच में अटैकिंग खेल रहे थे. पहले हाफ के अंतिम लम्हों में घाना के खिलाड़ी ने गोल की लाइन पर पैर रखा, जिससे भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिला. जुगराज ने आसानी से इसे गोल में बदला और भारत ने 5-0 की लीड बनाई.

पहले हाफ में भारतीय टीम ने किए पांच गोल

2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में घाना के खिलाफ आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम ने अपने अभियान का आगाज़ किया. भारतीय टीम ने इसकी शानदार शुरुआत की और घाना के खिलाफ मैच में पहले ही हाफ में पांच गोल दागे. जिस तरह भारतीय टीम खेल रही है, उसकी जीत तय दिख रही है. 

50 मीटर बैकस्ट्रोक के सेमीफाइनल में पहुंचे श्रीहरि नटराज

भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने रविवार को 25.52 सेकेंड का समय निकालकर 22वें राष्ट्रमंडल खेलों की पुरूषों की 50 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया. यह उनका इन खेलों में लगातार दूसरा सेमीफाइनल है. उन्होंने 100 मीटर बैकस्ट्रोक के भी अंतिम 16 में जगह बनायी थी. 

पॉपी हजारिका मेडल से चूकीं

CWG 2022 Live: वेटलिफ्टिंग में पॉपी हजारिका मेडल से चूक गईं. उन्होंने अपने क्लीन एंड जर्क के अंतिम लिफ्ट में 107 किलोग्राम का भार उठाने की कोशिश की, लेकिन वह कामयाब नहीं हो पाईं. वहीं स्नैच में उन्होंने 81 किलोग्राम और क्लीन एंड जर्क में 102 किलोग्राम लिफ्ट किया. इसके साथ ही उनका कुल भार 183 रहा. वह सातवें स्थान पर रहीं. यह वेटलिफ्टिंग का भारत का पहला इवेंट हैं जहां भारत को मेडल नहीं मिला है.

स्क्वैश में जोशना का शानदार प्रदर्शन, भारत को दिलाई जीत

स्क्वैश में टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए न्यूजीलैंड को हरा दिया है. भारतीय खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने 3-1 से जीत दर्ज की. उन्होंने न्यूजीलैंड की कैट्ल्यान वॉट्स को हराया. 

महिला क्रिकेट में भारत ने पाकिस्तान को हराया

महिला क्रिकेट में भारतीय टीम ने पाकिस्तान को बुरी तरह हरा दिया है. टीम इंडिया ने 8 विकेट से जीत की. इस दौरान स्मृति मंधाना ने खतरनाक बैटिंग करते हुए नाबाद अर्धशतक जड़ा. 

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 99 रनों पर किया ऑल आउट

भारत की महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 99 रनों पर ऑल आउट कर दिया है. बारिश की वजह से इस मैच के ओवरों को 20 से घटाकर 18 कर दिया गया था. भारत को जीत के लिए 100 रन बनाने होंगे. 





टीम इंडिया ने बांग्लादेश को टेबल टेनिस में हराया

भारतीय मेन्स टेबल टेनिस टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को 3-0 से हरा दिया. टीम इंडिया ने क्वार्टरफाइनल में जीत दर्ज करने के बाद सेमीफाइनल में जगह बना ली है. 

बॉक्सिंग में भारत की निकहत जरीन की शानदार जीत

भारत की निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. निकहत ने विमेन्स के लाइट फ्लाई वर्ग में हेलेना को हराया.

बॉक्सिंग में भारत की निकहत जरीन की शानदार जीत

भारत की निकहत जरीन ने बॉक्सिंग में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की. निकहत ने विमेन्स के लाइट फ्लाई वर्ग में हेलेना को हराया.

जेरमी ने भारत को दिलाया दूसरा गोल्ड

भारत के लिए जेरेमी ने गोल्ड मेडल जीता. उन्हें देश और विदेश से बधाई मिल रही है. 





वेटलिफ्टिंग में लालरिनुंगा जेरेमी का कमाल

भारत के लिए वेटलिफ्टिंग में लालरिनुंगा जेरेमी मेन्स 67 किलोग्राम वर्ग के फाइनल में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. उन्होंने स्नैच किलोग्राम में 140 किलोग्राम वेट लिफ्ट करके रिकॉर्ड बना दिया है. जबकि स्नैच एंड जर्क में 165 किलोग्राम वजन उठाया है. 

लॉन बॉल्स में भारत की तानिया चौधरी ने हासिल की जीत

लॉन बॉल्स में भारत की तानिया चौधरी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नॉर्थन आयरलैंड की शउना ओ नेल को 21-12 से हरा दिया. विमेन्स सिंगल्स के इस मुकाबले में टीम इंडिया ने राउंड 5 में शानदार जीत दर्ज की है. 

लॉन बॉल्स में तानिया चौधरी ने बनाई बढ़त, जारी है मुकाबला

लॉन बॉल्स की विमेन्स सिंगल्स कैटेगरी में तानिया चौधरी नॉर्थन आयरलैंड की शउना ओ नेल से मुकाबला कर रही हैं. तानिया अच्छी बढ़त बना ली है. वे 9-7 से आगे चल रही हैं. 

भारत-पाकिस्तान मैच के साथ और भी होंगे अहम मुकाबले

भारत के कई खिलाड़ी अहम मुकाबलों के लिए मैदान में होंगे. आज महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला जाएगा. यह मैच दोपहर 3.30 बजे से शुरू होगा. टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल यहां देखें...





कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन

नमस्कार, कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का आज तीसरा दिन है. भारतीय टीम आज भी कई अहम मुकाबले खेलेगी. टीम इंडिया का आज की भी शुरुआत लॉन बॉल्स से होगी. विमेन्स सिंगल्स में भारत की तानिया चौधरी का मुकाबला नॉर्थन आयरलैंड की शउना ओ नेइल से होगा. यह मुकाबला दोपहर 2 बजे से शुरू होगा. 

बैकग्राउंड

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरे दिन तक चार मेडल जीत लिए. अब तीसरा दिन भी टीम इंडिया के लिए काफी अहम रहेगा. भारत के लिए निकहत जरीन और शिव थापा बॉक्सिंग रिंग में उतरेंगे. जबकि महिला क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा. इस मैच का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार होगा. इसके साथ-साथ बैडमिंटन और अन्य खेलों में भी भारतीय खिलाड़ी दम दिखाएंगे.


कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का तीसरा दिन भारत के लिए काफी अहम होगा. बॉक्सिंग में निकहत जरीन, शिव  थापा, सुमित और सागर रिंग में उतरेंगे. निकहत शाम 4.45 बजे हेलेना इस्माइला बागू के साथ मुकाबला करेंगी. शिव शाम 5.15 बजे स्कॉटलैंड के रीसे ल्यांच के साथ लड़ेंगे. वहीं सुमित का मुकाबला ऑस्ट्रेलियाई बॉक्सर से होगा. जबकि सागर कैमरून के बॉक्सर से रात में 1 बजे लड़ेंगे.


राष्ट्रमंडल खेलों के दूसरे दिन भारत के लिए पहला गोल्ड मेडल मीरा बाई चानू ने जीता. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में यह मेडल देश को दिलाया. जबकि उनसे पहले वेटलिफ्टिंग में ही संकेत सरगर ने भारत को सिल्वर मेडल दिलाया. संकेत गोल्ड मेडल जीतने से चूक गए. वे चोटिल हो गए थे. जबकि गुरुराजा पुजारी ने टीम इंडिया को वेटलिफ्टिंग में ब्रॉन्ज मेडल दिलाया. भारत को चौथा मेडल बिंदियारानी देवी ने दिलाया. उन्होंने वेटलिफ्टिंग में सिल्वर मेडल अपने नाम किया.


गौरतलब है कि तीसरे दिन क्रिकेट मैच के बाद भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच बैडमिंटन मैच खेला जाएगा. यह मिक्स्ड टीम क्वार्टर फाइनल मैच होगा, जो कि रात 10 बजे से शुरू होगा. टेबल टेनिस में भारत और बांग्लादेश की टीमें शाम 4.30 बजे मैच खेलेंगी.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.