Commonwealth Games 2022 Live: बर्मिंघम में अचिंता शेउली ने जीता सोना, भारत की झोली में आया तीसरा गोल्ड

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: इंग्लैंड के बर्मिंघम में 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स चल रहा है. यहां पढ़िए लाइव अपडेट्स...

ABP Live Last Updated: 01 Aug 2022 01:29 AM

बैकग्राउंड

Birmingham Commonwealth Games 2022 Day 3 Live: बर्मिंगम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत ने दूसरे दिन तक चार मेडल जीत लिए. अब तीसरा दिन भी टीम इंडिया...More

अचिंता शेउली ने जीता गोल्ड

बर्मिंघम में चल रहे 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारतीय वेटलिफ्टर अचिंता शेउली ने गोल्ड मेडल जीता. स्नैच में उन्होंने पहली लिफ्ट में 137 किलोग्राम का भार उठाया. वहीं दूसरी लिफ्ट में 139 किलोग्राम का भार उठा दिया. इसके बाद अचिंता ने तीसरे लिफ्ट में 143 किलोग्राम का भार उठाया. क्लीन एंड जर्क में अचिंता शेउली ने दूसरे अटैम्प्ट में 170 किलोग्राम का भार लिफ्ट किया. इस तरह उन्होंने 313 किलोग्राम के भार के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया. 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का यह तीसरा गोल्ड है. दिलचस्प बात यह है कि सभी गोल्ड वेटलिफ्टिंग में आए हैं.