गोल्ड कोस्ट: भारतीय महिला हॉकी टीम ने 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स के दूसरे दिन शुक्रवार को पूल-ए के अपने दूसरे मुकाबले में मलेशिया को 4-1 से हरा दिया है. पहले मुकाबले में वेल्स से मिली करारी हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है.


गोल्ड कोस्ट हॉकी सेंटर पर खेले गए इस मैच में भारत के लिए गुरजीत कौर ने छठे और 39वें, रानी रामपाल ने 55वें मिनट और 59वें मिनट में लालरेमिसियामी ने गोल किए. वहीं मलेशिया के लिए नूरानी राशिद ने 38वें मिनट में गोल किया.





भारत को इन खेलों के पहले दिन गुरुवार को अपने पहले मैच में वेल्स से 3-2 से हार का सामना करना पड़ा था. पहले मैच में मिली हार के बाद भारत के लिए इस मुकाबले को जीतना बेहद जरूरी था. अगर भारतीय टीम यह मुकाबला जीतने में कामयाब नहीं होती तो वह मेडल की रेस से बाहर हो जाती.