किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान के एल राहुल को उम्मीद है कि उनकी टीम इंडियन प्रीमियर लीग के इस 13वें सत्र में प्लेआफ में क्वालीफाई करने में कामयाब रहेगी. राजस्थान रॉयल्स से शुक्रवार को सात विकेट से मिली हार ने पंजाब के समीकरण बिगाड़ दिए हैं. पंजाब फिलहाल चौथे स्थान पर है लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल्स के भी समान अंक हैं. पंजाब को रविवार को आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स से खेलना है.

Continues below advertisement

राहुल ने रॉयल्स के खिलाफ मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘हम जीत के साथ अंक करके चौथे स्थान पर बने रहने की कोशिश करेंगे.’’ उन्होंने कहा कि रॉयल्स के खिलाफ मैच में ओस की भूमिका अहम रही और उनके गेंदबाजों को गीली गेंद से अच्छा प्रदर्शन करना होगा.

क्रिस गेल हैं प्रेरणादायक

Continues below advertisement

राहुल ने क्रिस गेल की तारीफ करते हुए कहा कि वह ड्रेसिंग रूम का माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘गेल ड्रेसिंग रूम के महत्वपूर्ण सदस्य हैं. लगातार अच्छे प्रदर्शन के कारण नहीं बल्कि वैसे भी वह काफी प्रेरणादायक हैं. वह माहौल सकारात्मक बनाये रखते हैं और उनकी बल्लेबाजी मजेदार होती है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई नहीं कह सकता कि वह 41 वर्ष के हैं. लगता है कि पहली बार आईपीएल में उतरे हैं .’’

ओस के चलते हुई दिक्कतें

राहुल ने मैच के बाद कहा, 'टॉस गंवाना काफी निराशाजनक रहा क्योंकि बाद में काफी ओस गिरी. बाद में बल्लेबाजी करना बेहद आसान हो गया. कलाई के स्पिनर चाहते हैं कि गेंद सूखी रहे और सतह से गेंद ग्रिप हो लेकिन ओस के कारण यह काफी मुश्किल हो गया. हालांकि जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो यह बुरा स्कोर नहीं था.'

राहुल ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने खराब गेंदबाजी नहीं की. उन्होंने कहा, ‘हमने खराब गेंदबाजी नहीं की लेकिन हमें गीली गेंद के साथ बेहतर गेंदबाजी करना सीखना होगा. ओस की भविष्यवाणी नहीं की जा सकती. हमने मैदानकर्मियों के साथ बात की थी और उन्होंने कहा था कि पिछले मैच में ओस नहीं थी. आप इसके लिए तैयारी नहीं कर सकते. बस आपको तालमेल बैठाना होगा.’

IPL 2020: पंजाब के लिए कल आखिरी मौका, जीत के साथ विदा लेना चाहेगी चेन्नई सुपरकिंग्स

IPL 2020: क्रिस गेल को शतक नहीं बनाने दूंगा, जोफ्रा आर्चर का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल