अभी भी प्लेआफ की दौड़ में बरकरार किंग्स इलेवन पंजाब को कल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ हर हालत में अच्छी जीत दर्ज करनी होगी. वहीं महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई के लिए यह प्रतिष्ठा का ही मुकाबला है. राजस्थान रॉयल्स से सात विकेट से हराने के बाद पंजाब की उम्मीदों को करारा झटका लगा है. केएल राहुल की टीम ने लगातार पांच मैच जीतकर प्लेआफ की संभावना प्रबल की थी. इस हार के बाद अब पंजाब का भविष्य उसके हाथ में नहीं रह गया है. चेन्नई को हराने के बाद भी उसे दूसरे मैचों के नतीजे अनुकूल रहने की दुआ करनी होगी.

Continues below advertisement

हर हाल में हराना होगा चेन्नई सुपरकिंग्स को

अगर सनराइजर्स हैदराबाद (12 मैचों में 10 अंक) दोनों मैच जीत लेती है और दिल्ली कैपिटल्स (14) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (14) के बीच मुकाबला जीतने वाली टीम के अंक 16 हो जाएंगे तो ऐसी दशा में अंक या नेट रनरेट के आधार पर भी पंजाब क्वालीफाई नहीं कर सकेगी. सनराइजर्स एक मैच हार जाता है तो पंजाब के क्वालीफाई करने की उम्मीदें हैं बशर्ते वह कल चेन्नई को हरा दे. पंजाब के फिलहाल 13 मैचों में 12 अंक है और उसका नेट रनरेट माइनस 0.13 है.

Continues below advertisement

जीत के साथ विदा लेना चाहेगी धोनी की टीम

दूसरी ओर पहली बार प्लेआफ की दौड़ से बाहर हुई चेन्नई जीत के साथ विदा लेना चाहेगी. धोनी की टीम ने आरसीबी और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो मैच जीते हैं. पंजाब के लिए कप्तान राहुल टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बना चुके हैं जबकि क्रिस गेल शानदार फार्म में हैं जो कल 99 रन पर आउट होने का गम भुलाकर उतरना चाहेंगे. वहीं चौथे नंबर पर निकोलस पूरन ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. मयंक अग्रवाल के खेलने को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं है जो चोट के कारण पिछले तीन मैच नहीं खेल सके.

चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन

महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), अंबाती रायडू, शेन वॉटसन, रवींद्र जडेजा, लुंगी एनगिडी, दीपक चाहर, मिशेल सेंटनर, सैम कुरेन, एन जगदीसन, मोनू कुमार और रुतुराज गायकवाड़.

किंग्स इलेवन पंजाब की संभावित प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान), मनदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मोहम्मद शमी, निकोलस पूरण, क्रिस गेल और मुरुगन अश्विन.

IPL 2020: क्रिस गेल को शतक नहीं बनाने दूंगा, जोफ्रा आर्चर का 7 साल पुराना ट्वीट वायरल

IPL 2020: राजस्थान से मिली हार के लिए पंजाब कप्तान केएल राहुल ने इसे ठहराया दोषी