इंडियन प्रीमियर लीग के 11वें सीजन की शुरुआत बेहद खास रही. एक तरफ तीन बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस थी तो दूसरी तरफ दो साल के बैन के बाद वापसी कर रही दो बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स. रोमांचक मुकाबले में सीएसके ने 1 विकेट से शानदार जीत दर्ज की. हार और जीत के बीच इस मैच में कुछ खास रहा.



वेस्टइंडीज के दो बड़े ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो और कीरोन पोलार्ड जब मैदान पर उतरे तो एक बार उन्हें देख हर कोई चौंक गए. दोनों ही ऑलराउंडर एक जर्सी नंबर के साथ उतरे. ये जर्सी नंबर भी बेहद खास थो दोनों के जर्सी पर नंबर 400 लिखा था.

ब्रावो चेन्नई सुपरकिंग्स की ओर से खेलते है तो वहीं पोलार्ड मुंबई इंडियंस टीम के अहम सदस्य हैं.

मैच में 30 गेंद में 68 बनाकर टीम की जीत सुनिश्चित करने वाले ब्रावो ने कहा , ‘‘पोलार्ड 400 टी 20 मैच खेलने वाले पहले खिलाड़ी है और मैं 400 विकेट लेने वाला पहला गेंदबाज हूं. इसलिए हमने सोचा कि अगर दोनों को पहले मैच में खेलने का मौका मिलता है तो हम कुछ अलग करेंगे. ’’

उन्होंने कहा , ‘‘हम दोनों के लिए निजी तौर पर यह बड़ी उपलब्धि हैं. पोलार्ड ने मुंबई इंडियन्स और मैंने सीएसके से इसके लिए बात की जिस पर वे राजी हो गए. अगले मैच से हम दोनों अपने नियमित जर्सी नंबर 47 और 55 के साथ दिखेंगे.

ब्रावो के सात छक्के और तीन चौके की आतिशि पारी ने मैच का पासा पलट दिया. इस दौरान मुंबई के गेंदबाजों ने आखिरी तीन ओवर में 50 रन लुटाए.

उन्होंने कहा कि वह चोट से वापसी कर रहे है और ऐसे में यह जरूरी था कि वह अपनी शरीर का ख्याल रखे.

उन्होंने कहा , ‘‘हां , मेरे दिमाग में यह था कि अब मैं 24 साल का नहीं हूं, जैसा पहले हुआ करता था इसलिए मुझे ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है इसलिए मैंने धीमी शुरूआत की. खेल में बने रहने के लिए लय को बरकरार रखने की जरूरत थी.’’